
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक महिला कांस्टेबल की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मर्डर किसी और ने नहीं, बल्कि लेडी हेड आरक्षक के पति ने की है। आरोपी हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर दिया है।
दरअसल, यह शॉकिंग घटना सोमवार रात 10 से 11 के बीच की बताई जाती है, जहां हेड कॉन्स्टेबल सबिता साकेत (38) की पति वीरेंद्र साकेत (40) ने बेसबॉल से पीट पीटकर मौत के घाय उतार दिया। बताया जाता है कि दंपत्ति के बीच पहले जमकर विवाद हुआ, इसके बाद वीरेंद्र ने बीवी के सिर पर डंडा दे मारा, जिसके वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। गंभीर चोट और खून बह जाने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें-MP से दर्दनाक खबर: जिंदगी भर साथ रहने का वादा कर लड़का लड़की ने कर लिया सुसाइड
बता दें कि सबिता और वीरेंद्र की शादी 26 साल पहले हुई थी, दोनों का एक बेटा (24) और बेटी (20) है।लेडी कांस्टेबल सबिता साकेत सीधी के कमर्जी थाने में पदस्थ थीं, जो पति और बच्चों के साथ पुलिस लाइन में रहती थीं। बेटा भोपाल में पढ़ाई करता है। बेटी ने बताया कि मम्मी पापा के बीच जब झगड़ा हुआ तो मैं नानी के घर गई हुई थी। दोनों के बीच खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। लेकिन यह नहीं सोचा था कि पापा मम्मी की हत्या कर देंगे।
वहीं इस मामल में सीधी के कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि सबिता रोजाना ड्यूटी आती थी, कभी उसने नहीं बताया कि उनके और पति के बीच घरेलु विवाद होता है। सोमवार रात वह 9 बजे तक ड्यूटी की और घर चली गई थी। सबिता का पति खुद की गाड़ी चालाता था, उसने अपनी गाड़ी को जल संसाधन विकास में किराए पर लगाया हुआ है। पुलिस ने शव जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढे़ं-इंदौर में लड़की ने पहले चाकू से काटा फिर खाया जहर, मौत नहीं हुई तो अपनाया खतरनाक तरीका
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।