सिंगरौली में आदिवासी किसान की हत्या पर CM ने जताया दुख, कहां तक पहुंचा मामला?

Published : Sep 04, 2024, 08:36 PM ISTUpdated : Sep 04, 2024, 08:37 PM IST
 Singrauli

सार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रेत माफियाओं द्वारा एक आदिवासी किसान की हत्या के बाद, मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रभारी मंत्री ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

मध्य प्रदेश के सिंगरौली की घटना। मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) में 2 सितंबर को एक आदिवासी किसान पर रेत माफियाओं ने मिलकर हमला कर दिया था। इस दौरान उन्होंने किसान पर ट्रैक्टर चढ़ा दी थी, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) जांच के आदेश दिए थे और एसपी ने आरोपी बालू माफिया पर इनाम रख दिया। इस कड़ी में कल प्रदेश के प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मिले। उन्होंने मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

सिंगरौली घटना पर सीएम मोहन यादव ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि सिंगरौली जिले अंतर्गत एक गांव में निवासरत आदिवासी किसान भाई की ट्रैक्टर से हत्या करने का मामला सामने आया है, जो बेहद दुखद और गंभीर है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए थे और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए है। मध्यप्रदेश में कानून का राज है और इस तरह के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में शोक की लहर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी का निधन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी