स्मृति-पलाश की लव स्टोरी को लगी किसकी नजर? दोनों ने उठाया अब एक जैसा कदम

Published : Nov 29, 2025, 07:59 PM IST
Smriti Mandhana and Palash Muchhal

सार

Palash Smriti Wedding Controversy : क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल अपनी शादी कैंसिल होने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। अब दोनों ने उठ रही अटकलों के बीच अपने इंस्टाग्राम बायो भी बदल लिए हैं।

Palash Smriti Wedding News :भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना की अगर पलाश मुछाल के साथ 23 नवंबर को शादी हो जाती तो वह इंदौर की बहू बन जातीं। लेकिन उनकी मैरिज पोस्टपोन हो गई है। दोनों के रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच अब स्मृति और उनके मंगेतर पलाश मुछाल ने अपनी शादी स्थगित होने के बाद अपने-अपने इंस्टाग्राम बायो को भी अपडेट किया है। जिसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं।

स्मृति और पलाश ने बदला अपना इंस्टाग्राम बायो 

स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक इमोजी एड किया है। वहीं पलाश ने भी इंस्टाग्राम बायो में बदलाव करते हुए एक इमोजी जोड़ा है। दोनों ने ही एक ही इमोजी इंस्टाग्राम बायो में अपडेट की है। इस सिंबल का मतलब होता कि किसी की कोई नजर नहीं लगे। एक तरह से दोनों का इस इमोजी साइन का अर्थ है कि उनके बीच सब ठीक है। वह इसे पॉजिटिव तरीके से देख रहे हैं।

स्मृति ने पलाश के साथ वाले सभी फोटो और वीडियो हटाए

बता दें कि स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सांगली में 7 फेरे लेने वाले थे। लेकिन इसी बीच अचानक से पता चला कि स्मृति के पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। तो शादी कैंसिल कर दी गई। लेकिन बाद में मीडिया में शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें चलीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि पलाश का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था, जब इस बात का पता स्मृति को पता चला तो उन्हेंने यह शादी तोड़ दी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर पलाश और एक लड़की की चैट भी वायरल हुई। लेकिन उसे बाद में फेंक बताया गया। अब तो बात इतनी बिगड गई कि स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पलाश के साथ वाले सभी फोटो और वीडियो तक डिलील कर दिए। एंगेजमेंट और प्री-वेडिंग फोटोज-वीडियो हटा दिए।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल