'मेरी बेटी निर्दोष है', सोनम के पिता की चीख! क्या मेघालय पुलिस ने रची मर्डर की कहानी? क्यों उठी CBI जांच की मांग?

Published : Jun 09, 2025, 10:46 AM IST
Indore Raja Raghuvanshi murder

सार

मेघालय की घाटी में राजा की लाश, पत्नी सोनम की गिरफ्तारी और अब पिता का दावा—"मेरी बेटी निर्दोष है!" CBI जांच की मांग ने केस को और रहस्यमयी बना दिया है। क्या ये हत्या है या कोई गहरी साजिश? हर कदम पर नए खुलासे चौंका रहे हैं।

Sonam Raghuwanshi: मेघालय की सुरम्य वादियों में एक प्रेम कहानी का अंत मौत से हुआ। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश वेइसाडोंग फॉल्स पार्किंग क्षेत्र के पास एक घाटी में अर्ध-सड़ी हालत में मिली। वह अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर गए थे।

सोनम की गिरफ्तारी से हड़कंप, गाजीपुर के ढाबे से पकड़ी गई

राजा की मौत के बाद सोनम गायब थी। पुलिस को उसकी तलाश थी और आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से उसे गिरफ्तार किया गया। वह खुद वहां पहुंची थी और अपने भाई को फोन कर लोकेशन बताई थी।

पिता देवी सिंह बोले – “मेरी बेटी निर्दोष है, CBI जांच होनी चाहिए”

सोनम की गिरफ्तारी के बाद पिता देवी सिंह मीडिया के सामने आए और कहा, “मेरी बेटी निर्दोष है। उसने राजा से परिवार की सहमति से शादी की थी। मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है और कहानियां गढ़ रही है।” उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश सीएम से CBI जांच की मांग की।

 

 

मेघालय पुलिस का दावा – "साजिश के तहत हत्या, सोनम ने कराए भाड़े के हत्यारे तैनात"

मेघालय पुलिस की माने तो सोनम ने राजा की हत्या के लिए भाड़े के लोगों को हायर किया था। राज्य के डीजीपी ने बताया कि विशेष जांच दल (SIT) ने तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है—दो इंदौर से और एक उत्तर प्रदेश से।

ढाबे से किया आखिरी कॉल, पुलिस को खुद बताया लोकेशन

सोनम की गिरफ्तारी तब हुई जब उसने गाजीपुर के ढाबे पर पहुंचकर अपने भाई को फोन किया। पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और उसे हिरासत में लिया। इस घटनाक्रम ने पूरे केस को और पेचीदा बना दिया है।

सोनम की मां की पीड़ा – "हमने राजा को खो दिया, लेकिन बेटी मिल गई"

सोनम की मां ने बेटी के मिलने पर राहत जताई, लेकिन राजा की मौत पर दुख भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम शुक्रगुजार हैं कि वह मिल गई, लेकिन हमने राजा को खो दिया। अब बस सच जानना चाहते हैं कि उसके साथ क्या हुआ?”

CBI जांच से खुलेगा पर्दा या और गहराएगा रहस्य?

सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। हत्या की मंशा, योजना और असली मास्टरमाइंड को लेकर SIT गहन जांच कर रही है। परिवार की मांग है कि निष्पक्ष जांच सिर्फ CBI ही कर सकती है।

क्या सोनम है गुनहगार या साजिश का शिकार?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या सोनम वाकई दोषी है या वह किसी गहरी साजिश की मोहरा? जवाब भविष्य की जांच पर निर्भर है, लेकिन इस हनीमून मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert