Sonam Raghuvanshi Case: 'सोनम बेवफा है' फिर हुआ ट्रेंड, मीम्स के ज़रिए सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

Published : Jun 09, 2025, 12:47 PM IST
sonam raghuvanshi case viral memes sonam gupta bewafa murder shillong ghazipur

सार

sonam raghuwanshi latest news: इंदौर की सोनम रघुवंशी पर पति की हत्या का आरोप, सोशल मीडिया पर पुराना 'सोनम गुप्ता बेवफा है' मीम फिर वायरल। क्या वाकई में नोट वाला मीम सच साबित हुआ?

sonam raghuwanshi news: इंटरनेट की दुनिया कभी-कभी हकीकत से भी आगे निकल जाती है। कुछ साल पहले एक ₹10 के नोट पर लिखा गया वाक्य “सोनम गुप्ता बेवफा है” पूरे देश में वायरल हो गया था। तब यह सिर्फ एक मज़ाक था, लेकिन आज जब इंदौर की सोनम रघुवंशी को पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ़्तार किया गया है, तो सोशल मीडिया यूज़र्स उसी पुराने मीम को इस रियल केस से जोड़ते हुए इंटरनेट पर मीमों की बाढ़ ला चुके हैं।

सोशल मीडिया पर मीम: ‘नोट पर जिसने लिखा था, सही निकला’

ट्विटर हो या इंस्टाग्राम, हर जगह यूज़र्स इस केस से पुराने वायरल "सोनम गुप्ता बेवफा है" ट्रेंड को जोड़कर मीम और तंज कस रहे हैं।

Seema Sharma (@girlseema1) ने लिखा:

"जिस लड़के ने भी इस ₹10 के नोट पर लिखा था – 'सोनम बेवफा है'...

वो आज ज़रूर चैन की नींद सो रहा होगा। चलो, जिंदा तो बच गया।"

Kuldeep Yadav (@Kuldeepkumar497) का ट्वीट:

"कुछ समय पहले किसी ज्ञानी पुरुष ने लिखा था – सोनम बेवफा है।

आज वो वाक्य सच साबित हो गया।

जब शादी करनी ही नहीं थी तो पहले ही मना कर देते!"

Amit Singh (@Sin0586307) की टिप्पणी:

"शादी से मना करना बेहतर होता।

ज़बरदस्ती शादी, फिर पति की हत्या... और अब जेल की सलाखें।

इस कहानी में सब कुछ है, पर खुशियां नहीं।"

असल मामला क्या है? सोनम की गिरफ्तारी क्यों हुई?

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी को अभी कुछ ही दिन हुए थे जब दोनों मई 2025 में मेघालय के शिलॉन्ग घूमने गए। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। कई दिनों की तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जिससे पूरे मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया। मेघालय पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की और छानबीन में सामने आया कि राजा की हत्या सुनियोजित थी। पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने मध्य प्रदेश से तीन सुपारी किलर हायर किए और अपने पति की हत्या करवा दी।

इसके बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया जबकि गाजीपुर पुलिस का दावा है कि वह ढाबे के पास बदहवास हालत में मिली थी। सोनम फिलहाल यूपी पुलिस की हिरासत में है और ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है, लोग सोनम को पुराने वायरल मीम "सोनम गुप्ता बेवफा है" से जोड़कर मीम्स बना रहे हैं, जिससे यह मामला इंटरनेट पर और भी ज्यादा वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: सोनम ने किया सरेंडर या पुलिस ने की गिरफ्तारी? दोनों राज्यों की पुलिस क्या बोली?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले