सोनम ने किया सरेंडर या पुलिस ने की गिरफ्तारी? दोनों राज्यों की पुलिस क्या बोली?

Published : Jun 09, 2025, 12:03 PM IST
Sonam Raghuvanshi case

सार

sonam raghuwanshi latest news: मेघालय में लापता सोनम रघुवंशी गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली। पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी। इंदौर क्राइम ब्रांच जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

Indore couple murder case: इश्क, रहस्य और हत्या, तीनों एक साथ मिल जाएं तो कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन यह हकीकत है। इंदौर से निकली एक प्रेम कहानी, मेघालय में पहुंचते ही खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई और अब इसका क्लाइमेक्स हुआ उत्तर प्रदेश के एक ढाबे पर। जी हां, शिलांग में लापता सोनम रघुवंशी आखिरकार गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली है, जहां से शुरू हुआ है नए खुलासों का सिलसिला।

ढाबे पर रोती मिली सोनम, यूपी पुलिस ने कहा- सरेंडर नहीं किया

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, सोनम रघुवंशी देर रात करीब 2 बजे नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास रोती-बिलखती हालत में मिली। वह बदहवासी की स्थिति में थी और खुद को सोनम बता रही थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और फिर वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया। हालांकि मेघालय पुलिस का दावा इससे बिल्कुल अलग है।

मेघालय पुलिस का दावा- सोनम ने किया था सरेंडर

मेघालय डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सोनम ने खुद गाजीपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। प्रेस नोट के मुताबिक, सोनम राजा की हत्या की मास्टरमाइंड है और उसने हत्या के लिए मध्य प्रदेश से तीन शूटर हायर किए थे। इन हत्यारों में से दो को इंदौर और एक को ललितपुर से गिरफ्तार किया गया है।

कौन है सोनम रघुवंशी और क्या है पूरी मर्डर मिस्ट्री?

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी को कुछ ही महीने हुए थे। मई 2025 में दोनों मेघालय के शिलांग घूमने गए थे, जहां से वे अचानक लापता हो गए। कुछ दिनों बाद राजा की लाश एक जलप्रपात के पास मिली और सोनम गायब हो गई। अब पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी और हत्यारों को इंदौर से बुलाया था।

फोन कॉल से खुली पोल: 'सरेंडर' शब्द से सतर्क हुई पुलिस

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सोनम के घरवालों के कॉल रिकॉर्ड्स पर नजर बनाए हुई थी। एक कॉल में सोनम ने 'सरेंडर' शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद पुलिस को उसका लोकेशन ट्रैक करने में मदद मिली और गाजीपुर में उसकी मौजूदगी का सुराग मिला।

अब आगे क्या? इंदौर क्राइम ब्रांच आज करेगी बड़ा खुलासा

इंदौर क्राइम ब्रांच की ओर से आज दोपहर 11 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है जिसमें पूरे केस की परतें खोली जाएंगी। पुलिस यह बताएगी कि हत्या की योजना कब और कैसे बनी, किन-किन लोगों को इसमें शामिल किया गया और सोनम इस खौफनाक साजिश का हिस्सा कैसे बनी।

यह भी पढ़ें: 17 दिन बाद गाजीपुर के ढाबे से बरामद हुई सोनम रघुवंशी, मेघालय मर्डर केस में बड़ा मोड़

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले