Raja Murder Blueprint: सोनम को किसने दिए पिस्टल और 5 लाख कैश, क्या प्लान-A फेल होने पर प्लान-B का हुआ इस्तेमाल?

Published : Jun 20, 2025, 09:40 AM IST
Raja Raghuwanshi murder

सार

Indore Honeymoon Mystery: राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा! सोनम-राज ने पहले पिस्टल से हत्या का रचा प्लान-A, मौका न मिलने पर 'डाव' से काटने का प्लान-B… अब SIT खोज रही पिस्टल और 5 लाख रुपये से भरा बैग, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट…

Meghalaya honeymoon murder Mystery:  29 वर्षीय ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी की हत्या ने इंदौर से शिलांग तक सनसनी फैला दी है। उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर फरवरी में ही उसकी हत्या की योजना बना ली थी, जबकि राजा और सोनम की शादी मई में हुई थी।

प्लान-A: पिस्टल से सुनसान जगह पर मर्डर

राज और सोनम ने पहले पिस्टल से हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके लिए राज ने अपने तीन दोस्तों विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद को एक हथियार देकर शिलांग भेजा था। योजना थी कि राजा को एक सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी जाएगी। लेकिन रेकी के बाद भी मौका नहीं मिला।

प्लान-B: ‘डाव’ से हमलाकर की गई हत्या

जब गोली मारने का मौका नहीं मिला, तो गुवाहाटी से 400 रुपये में दो धारदार डाव खरीदे गए। सोनम ने राजा को 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स के सुनसान इलाके में ले जाकर राज के दोस्तों से उसकी हत्या करवा दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो डाव बरामद कर लिए हैं।

अब तक नहीं मिला ‘राज़’ से भरा बैग

पुलिस की जांच में पता चला है कि राज की पिस्टल और 5 लाख रुपये से भरा एक ट्रॉली बैग सोनम के पास था, जिसे वह हत्या के बाद फ्लैट में छोड़ आई थी। अब शिलांग पुलिस की SIT लगातार तीन दिन से इस बैग की तलाश कर रही है।

सोनम और राज से जुड़े लोगों से गहन पूछताछ

SIT ने सोनम और राज के परिजनों, ड्राइवर, ऑफिस स्टाफ और हवाला नेटवर्क से जुड़े लोगों से लंबी पूछताछ की है। सोनम के भाई गोविंद को भी हर सर्च ऑपरेशन में साथ रखा जा रहा है। सोनम को गाजीपुर तक छोड़ने वाले कैब ड्राइवर पीयूष से भी पूछताछ हुई है।

हवाला का पर्दाफाश, दिखावे के ऑफिस में करोड़ों का लेनदेन

जांच में सामने आया कि सोनम के भाई गोविंद द्वारा संचालित शेयर ट्रेडिंग ऑफिस वास्तव में हवाला का केंद्र था। यहां लाखों का कैश लेनदेन होता था, जिसकी जिम्मेदारी राज निभाता था। यह एंगल भी पुलिस की जांच का बड़ा हिस्सा बन चुका है।

कार, ड्राइवर, पैसा और हत्या का कनेक्शन

हत्या के बाद सोनम को इंदौर से गाजीपुर ले जाने के लिए राज ने एक कार बुक की थी। ड्राइवर पीयूष ने पुलिस को बताया कि वह सोनम को लेकर हीराबाग स्थित फ्लैट से बायपास तक गया, जहां आकाश (एक आरोपी) भी साथ था। उसके बाद सोनम लापता हो गई थी।

आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया

शिलांग पुलिस ने पांचों आरोपियों को एडीजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जबकि सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड दी गई है। पूछताछ में अभी कई और खुलासों की उम्मीद है।

क्या सोनम और राज की साजिश थी पूरे परिवार को खत्म करने की?

राजा के भाई विपिन ने दावा किया है कि सोनम शादी से पहले ही हत्या की योजना में राज के साथ शामिल थी। वह चाहती तो पूरे परिवार को खत्म कर सकती थी, ज़हर देने का भी प्लान हो सकता था। वहीं, ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने सोनम के समलैंगिक संबंधों का भी सनसनीखेज दावा किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert