Sonam Raghuwanshi case: 12 दिन की शादी, हनीमून में मर्डर और अब 'बिट्टी' का वीडियो कॉल—इंदौर केस में नया ट्विस्ट

Published : Jun 09, 2025, 02:41 PM IST
Sonam Raghuwanshi

सार

गिरफ्तारी से पहले सोनम रघुवंशी ने अपने भाई को वीडियो कॉल कर कहा, "मैं बिट्टी हूं भाई"—इसके बाद परिवार ने पुलिस को दी सूचना। क्या ये आत्मसमर्पण था या कोई और रहस्य छिपा है? इंदौर हनीमून मर्डर केस में अब शुरू हुआ सस्पेंस से भरा नया चैप्टर!

Sonam Raghuwanshi video call: इंदौर हनीमून मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। महज 12 दिन पहले शादी करने वाले दंपत्ति में से पति की हत्या हो जाती है और पत्नी मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आती है। लेकिन अब इस केस में एक रहस्यमयी मोड़ सामने आया है—गिरफ्तारी से ठीक पहले सोनम रघुवंशी ने अपने परिवार को वीडियो कॉल कर खुद को 'बिट्टी' कहकर पहचाना।

वीडियो कॉल में बोली सोनम - 'मैं बिट्टी हूं भाई'

सोनम के भाई विपिन रघुवंशी के अनुसार, सोनम ने गोविंद नामक व्यक्ति को कॉल किया और कहा, "मैं बिट्टी हूं भाई।" जब परिवार ने शक जाहिर किया तो उसने तुरंत वीडियो कॉल किया और चेहरा दिखाया। तभी परिवार को यकीन हुआ कि वो सच में सोनम ही है।

परिवार ने दी पुलिस को सूचना, न कि गिरफ्तारी या सरेंडर

विपिन ने दावा किया कि सोनम ने खुद को पुलिस के हवाले नहीं किया, और न ही पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार किया। जब सोनम की पहचान वीडियो कॉल के जरिए पक्की हो गई, तब परिवार ने यूपी पुलिस को कॉल किया, जिसने बाद में मौके पर जाकर उसे साथ ले लिया।

'पुलिस ने अब तक की न ठीक से पूछताछ, न ही औपचारिक गिरफ्तारी'

विपिन ने मीडिया को बताया कि पुलिस अभी तक सोनम से ठोस पूछताछ नहीं कर पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी आधिकारिक बयान या सबूत के सोनम को 'हत्यारी' घोषित किया जा रहा है, जबकि अभी तक केस में कई पेंच बाकी हैं।

गाजीपुर के ढाबे से मिली सोनम, मेडिकल जांच के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया

एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश के मुताबिक, सोनम ने अपने परिवार को बताया था कि वह गाजीपुर के पास एक ढाबे पर है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे वहां से पाया। फिर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया और वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।

मेघालय और एमपी पुलिस करेगी पूछताछ, जल्द खुलेंगे कई राज़

अब इस मामले में मेघालय और मध्य प्रदेश की पुलिस टीमें पूछताछ करेंगी। यह स्पष्ट किया जाएगा कि क्या सोनम ने हत्या की साजिश रची थी या वह भी किसी बड़ी साजिश की शिकार बनी?

12 दिन की शादी, हनीमून में हत्या—क्या यही है असली कहानी?

मामला बेहद पेचीदा होता जा रहा है। शादी के महज 12 दिन बाद हनीमून ट्रिप पर गए राजा की हत्या और सोनम का अचानक लापता होना, फिर 'बिट्टी' के नाम से सामने आना—इन सब घटनाओं ने इस केस को रहस्यमयी मर्डर मिस्ट्री में बदल दिया है।

क्या सोनम निर्दोष है या कहानी में है कोई तीसरा मोड़?

परिवार का कहना है कि सोनम निर्दोष है और वे खुद उसे सामने लाए हैं। लेकिन पुलिस और जांच एजेंसियां इस बयान को कितनी गंभीरता से लेती हैं, ये आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert