
अक्सर लोग सोचते हैं ऐसा कोई खजाना मिल जाए और मैं लखपति बन जाऊं। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दो मजदूरों के साथ हुआ है, जहां खदान में काम करने वाले दो दोस्त लखपति बन गए। उन्हें त 50 लाख रुपए से अधिक की कीमत का एक हीरा मिला है। हालांकि दोनों ने हीरे को हीरा कार्यालय में विधिवत जमा कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसकी नीलामी होगी, तब उनको इसका पैसा मिलेगा।
दरअसल, मजदूर से लखपति बने इन दो दोस्तों के नाम सतीश खटीक (24) और उनके दोस्त साजिद मोहम्मद हैं। जो पट्टा बनवाकर कृष्णा कल्याणपुर की पटी क्षेत्र की खदान में मजदूरी करते थे। 20 दिन पहले ही दोनों को यहां काम पर लगाया गया था। सोमवार को उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें खुदाई करते वक्त 15.34 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा मिला है।
सतीस और साजिद दोनों ने मंगलवार को इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। सतीश ने कहा-अब हमारे अच्छे दिन आएंगे, हमारी सालों की मेहनत आज रंग लाई है। हीरे से मिलने वाले पैसे से पहले बहनों की शादी कराएंगे। इसके बाद बचि राशि से मकान बनाएंगे। फिर जो पैसा बचेगा उसको नई खदान किराए से लेंगे। यानि खदान में पैसा निवेश करेंगे।
वहीं दूसरे दोस्त साजिद मोहम्मद ने बताया कि उनके दादा मोहम्मद हबीब ने 50 सालों तक पन्ना के हीरे की खदानों में काम किया है, पिता नफीस ने भी यहां करीब 20 साल से ज्यादा मजदूरी की, लेकिन किसी को कुच नहीं मिला। अब सालों बाद जाकर हमारी किस्मत चमकी है और मुझे अपने दोस्त सतीश के साथ यह 50 लाख कीमत का हीरा मिला है। पूरा परिवार इससे बेहद खुश है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।