क्या राजनीति में आने वाली हैं जया किशोरी, दिया बड़ा बयान...शादी को लेकर भी कही ये बात

Published : Jul 03, 2023, 07:00 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 07:10 PM IST
jaya kishori gwalior

सार

देश इस में इस समय चारों तरफ यूनिफॉर्म सिविल कोड यानि यूसीसी की चर्चा हो रही है। खबर है कि मोदी सरकार मानसून सत्र में इसे पास करा सकती है। इसी बीच ग्वालियर पहुंची कथावाचक जया किशोर ने भी यूसीसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

जयपुर. राजस्थान से ताल्लुक रखने वाली जया किशोरी इन दिनों ग्वालियर की यात्रा पर है। 3 दिन तक ग्वालियर में धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए ही वे वहां गई हुई हैं। ग्वालियर में ही आज उन्होंने यूसीसी यानी समान नागरिकता कानून पर बड़ा बयान दिया है। जिसके चलते जया किशोरी चर्चा में आ गई हैं।

जया किशोरी ने कहा-दुर्योधन जैसी राजनीति करेंगे तो आपकी पराजय निश्चित है

जया किशोरी ने कहा कि जो काम देश के हित में होता है, उसे जरूर होना चाहिए और उसे शांति से करने देना चाहिए। देश-विदेश में विख्यात जया किशोरी ने राजनीति में आने के बारे में भी सब कुछ स्पष्ट किया, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अक्सर राजनीति करने वाले ही जीत जाते हैं। जया ने कहा कि अगर राजनीति करें तो भगवान श्री कृष्ण की जैसी करें, जैसी उन्होंने महाभारत में की थी। दुर्योधन जैसी राजनीति करेंगे तो आपकी पराजय निश्चित है। आपको हारने से कोई नहीं बचा सकता। ग्वालियर में जया किशोरी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति से उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है और ना ही राजनीति में वह आने का उनका कोई मन है।

अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने दिया ये जवाब

इसके बाद मीडिया में उनसे वही सवाल पूछा जो अक्सर उनसे पूछा जाता है, उनसे पूछा गया कि वे कब शादी कर रही हैं, तो उन्होंने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत विषय है। निजी जीवन के बारे में सार्वजनिक रूप से बातचीत करना उचित नहीं है । अगर शादी होगी तो आप सभी को स्वयं ही पता लग जाएगा ।

6 साल की उम्र से कथा कहने लगी थीं जया किशोरी

उल्लेखनीय है कि कथा वाचक जया किशोरी पांच 6 साल की उम्र में ही कथा आयोजनों से जुड़ने लगी थी । उन्होंने कम उम्र में ही धार्मिक भजन गाने शुरू कर दिए थे और 12 - 13 साल की उम्र में सार्वजनिक रूप से कथा करना शुरू कर दिया था। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । अब वे विदेशों में भी कथा करने के लिए प्रचलित है । उनके सोशल मीडिया पर अलग-अलग माध्यमों में लाखों की संख्या में फैन है । कुछ समय से यह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी