
उज्जैन। मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के बड़नगर तहसील के गुलाबपुरा गांव में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। शैलू पिता सत्यनारायण प्रजापत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? शैलू की जिंदगी में दो शादियां हो चुकी थीं। पहली शादी चार साल पहले धार जिले के बदनावर में हुई थी। इसी दौरान मोनू खां नामक मुस्लिम युवक ने शैलू को अपनी मुंहबोली बहन बना लिया।
दो साल पहले मोनू खां ने शैलू से शादी कर ली और उसका नाम बदलकर समीरा कर दिया। शादी के बाद दोनों जोधपुर में रहने लगे, और कुछ समय पहले ही बड़नगर वापस आए। शैलू अपने परिवार को बताती रहती थी कि मोनू उसके साथ मारपीट करता है, प्रताड़ना करता है और मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रहने के लिए मजबूर करता है। कभी-कभी उसे बुर्का पहनते भी देखा गया।
शैलू ने अपने परिजनों को कई बार यह सब बताया, लेकिन वह स्वयं कभी मदद मांगने या फिर आरोपी के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पाई। एक दिन पहले ही परिजनों को सूचना मिली कि शैलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन इसे हत्या मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह लव जिहाद और प्रताड़ना का मामला हो सकता है।
इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस के अनुसार पांच लोग आरोपी हैं: मोनू खां, सोनू खां, गुड्डू खां, शहनाज बी और तबस्सुम खां। इसमें से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्य आरोपी मोनू खां के अवैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर भी चलाया।
क्या यह मामला केवल घरेलू प्रताड़ना का है या इसके पीछे लव जिहाद और साजिश छुपी हुई है? पुलिस लगातार जांच कर रही है। स्थानीय हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी यह मामला चर्चा में है।
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि महिलाओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखना कितना जरूरी है। माता-पिता और समाज को चाहिए कि वे बच्चों और महिलाओं के आसपास होने वाली हर तरह की परेशानियों पर ध्यान दें।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।