
कहते हैं प्यार कब कहां और किससे हो जाए यह कोई नहीं कह सकता है। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जो लव अफेयर का जो मामला सामने आया है, वह रिश्तों को कलंकित करने वाला है। यहां एक भांजे और मौसी को एक-दूसरे से बेइंतहां प्यार हो गया। दोनों शादी कर साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे। लेकिन भांजा 19 साल का था और मौसी उससे 6 साल बड़ी यानि 25 वर्ष की थी। युवक ने अपनी उम्र बढ़ाने के लिए जो जुगाड़ अपनाई वह हैरान करन वाली थी। दोनों ने इस मामले में कोर्ट तकको गुमराह कर दिया।
दरअसल, ग्वालियर के शील नगर का रहने वाला रितेश धाकड़ अपनी मौसी से शादी करना चाहता था। लेकिन उम्र 21 साल नहीं थी, इसलिए वह कोर्ट में अप्लाई नहीं कर पा रहा था। ऐसे में उसने उम्र ज्यादा दिखाने लिए अपने जन्म प्रमाण पत्र और बाकी दस्तावेजों में हेराफी कर छेड़छाड़ की। युवक ने जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैनकार्ड अपडेट कर सभी में अपनी उम्र दो साल बढ़ा दी, यानि उसका बर्थ साल 2025 में हुआ था, जिसे बदलकर उसने 2003 कर दिया। जिससे उसकी आयु 19 से 21 हो गई। इसके बाद दोनों ने लव मैरिज करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया और भाग गए।
बता दें कि दोनों के परिजनों को जब सच्चाई पता चली तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद वह सीधे पुलिस के पास पहुंचे और दोनों की तलाश करने की गुहार लगाई। दोनों के इस कारनामे के बाद आसपास के लोग भी हैरान है। कोई उनकी करतूत पर ठहाका लगा रहा है तो कोई कह रह रहा है कि यह असली कलयुग है, जहां मौसी को भांजे से प्यार हो गया। पुलिस ने दोनों के परिवार से उनकी फोटो लेकर तलाश शुरू कर दी है। दोनों के मोबाइन की लोकेशन ट्रैक की जा रही है।
यह भी पढ़ें-हरियाणा में घर-पंजाब में ड्यूटी और MP में किया सुसाइड, सिपाही की दर्दनाक कहानी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।