MP: फार्मा से लेकर चाय उद्योग तक, नॉर्थ ईस्ट–मध्यप्रदेश साझेदारी की बड़ी तैयारी

Published : Oct 01, 2025, 11:41 AM IST
mp investment north east guwahati session

सार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 अक्टूबर को गुवाहाटी में निवेश अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन में शामिल होंगे। नॉर्थ ईस्ट के निवेशकों संग सीधा संवाद होगा जिससे फार्मा, सीमेंट, चाय, ऊर्जा व खाद्य प्रसंस्करण में साझेदारी और नए अवसर बनेंगे।

निवेश की नई कहानी को गढ़ने के लिए मध्यप्रदेश अब सीमाओं से बाहर निकलकर पूर्वोत्तर राज्यों के दरवाजे खटखटा रहा है। उद्योग और विकास के प्रति सरकार की सक्रिय नीति अब गुवाहाटी तक पहुंच रही है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीधे निवेशकों और उद्योग जगत से संवाद करेंगे।

5 अक्टूबर को गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में होने वाले "इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़" को लेकर उत्साह दोनों ही क्षेत्रों में देखा जा रहा है। इस मंच पर फार्मास्यूटिकल, चाय, सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों के प्रमुख निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संवाद सहयोग, निवेश और रोजगार की नई संभावनाओं को जन्म देगा।

गुवाहाटी बनेगा निवेश केंद्र, उद्योगपतियों को जुड़ेगा मध्यप्रदेश से सीधा रास्ता

गुवाहाटी फार्मा उद्योग का एक बड़ा गढ़ माना जाता है, जहां सन फार्मा, अल्केम और अजंता जैसी प्रमुख कंपनियां कार्यरत हैं। इसके साथ–साथ सीमेंट, पेट्रोकेमिकल्स, पर्यटन, वेलनेस और कृषि प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में भी यहां तेज़ी से विस्तार हो रहा है।

  • डिब्रूढ़ : ऑईल इंडिया का मुख्यालय और बीपीसीएल की प्रमुख परियोजनाएं
  • तिनसुकिया : चाय बागानों और लॉजिस्टिक्स का केंद्र
  • जोरहाट : चाय अनुसंधान और प्लांटेशन का प्रमुख केंद्र
  • शिवसागर व नाज़िरा : ONGC के प्रमुख ऐसेट्स
  • नामरूप : असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड की गतिविधियां

इन तमाम औद्योगिक केंद्रों के प्रतिनिधि गुवाहाटी सेशन में मौजूद रहेंगे। साथ ही, शिलांग, अगरतला, आइजोल, इंफाल और कोहिमा/दीमापुर जैसे अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्यों के उद्योगपति और निवेशक भी इस संवाद का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें: इंदौर में सोनू निगम को मिला राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, CM मोहन यादव ने किया सम्मानित

निवेशक हितैषी नीतियों और इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत होगी औद्योगिक साझेदारी

मध्यप्रदेश सरकार निवेशक हितैषी नीतियों, पारदर्शी प्रक्रियाओं, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कनेक्टिविटी के बल पर नॉर्थ ईस्ट के उद्योगपतियों को अपने साथ जोड़ने के लिए तैयार है। उद्योग जगत के विशेषज्ञ मानते हैं कि इस सहयोग से दोनों क्षेत्रों में नए उद्योग, साझेदारी और रोजगार सृजन के अवसर खुलेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल से राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर बढ़ेगा निवेश भरोसा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह पहल न केवल मध्यप्रदेश-नॉर्थ ईस्ट सहयोग के नए अध्याय की शुरुआत करेगी, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भरोसेमंद और प्रगतिशील निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का बड़ा निर्देश: प्रभारी मंत्री करेंगे जिलों में विकास और योजनाओं की समीक्षा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert