Bhopal News : भोपाल के बंगरसिया CRPF कैंप में 43 वर्षीय सिपाही महेश कुमार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह हरियाणा के रहने वाले थे, वर्तमान में पंजाब के जलंधर में तैनात थे। कुछ दिन पहले ही परिवार से मिलने भोपाल आए थे और जीवन लीला समाप्त कर ली।
Madhya Pradesh News : भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बंगरसिया के सीआरपीएफ कैम्प में रहने वाले एक सिपाही ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन शुरूआती जांच में मामला घरेलु विवाद से संबंधित है।
हरियाणा के निवासी पंजाब में ड्यूटी और एमपी में जिंदगी खत्म
दरअसल, यह दर्दनाक घटना गुरूवार रात की बताई जा रही है। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंखे से लटका शव उतारा और मृतक सिपाही की पहचान गुणगांव हरियाणा निवासी महेश कुमार पुत्र बाबूलाल(43) के रूप में हुई। जो कि सीआरपीएफ में आरक्षक(बिगुलर) थे और इन दिनों जालंधर में पदस्थ थे। बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैम्प में अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ रहते थे।
यह भी पढ़ें-MP News : भोपाल से दुखद खबर, मां और बेटी की एक साथ दर्दनाक मौत
इस बात से दुखी होकर सिपाही ने लगा ली फांसी
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि सिपाही कुछ दिन पहले ही अपने परिवार के पास बंगरसिया स्थित सीआरपीएफ कैम्प आए हुए थे। गुरुवार की रात उन्होंने 12वीं में पढ़ने वाले बेटे और सातवीं में पढ़ाने वाली बेटी को पढ़ाई-लिखाई को लेकर जमकर डांट लगाई थी। बताया जाता है कि बच्चों को फटकार वाली बात पर उनकी पत्नी भी उनसे नाराज हो गई थी। अगली सुबह शुक्रवार को बच्चों को पेपर था। इसके साथ ही पत्नी ने अपनी सास को कॉल कर पति द्वारा बच्चों की पिटाई की शिकायत की थी। इसी बात पर वह अपने बेडरूम में गे और दरवाजा बंद कर पंखे से लटक फांसी लगा ली। सिपाही घटना वाली नाइट शराब के नशे में थे।
यह भी पढ़ें-MP News : भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की अचानक मौत, 1 मिनट का भी नहीं मिला वक्त
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
