भोपाल के निशातपुरा में राजवंश कॉलोनी में एक 30 साल की महिला और उसकी एक वर्षीय बेटी की छत से गिरने से मौत हो गई। यह हादसा है या सुसाइड, पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक 30 साल की महिला और उसकी एक साल की बेटी छत से गिर से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। हालांकि अभी तक यह मामला हादसा ही लग रहा है। लेकिन पुलिस बारीकी से जांच कर रही है कि कहीं यह केस सुसाइड का तो नहीं है।

दिल दहला देने वाला था मां-बेटी का वो दृश्य

दरअसल, यह घटना भोपाल के निशातपुरा में राजवंश कॉलोनी में मित्तल कॉलेज के पास की है। बुधवार रात करीब 10 बजे गौरी सिसोदिया (30) ने खाना खाने के बाद अपनी एक साल की बेटी को गोद लेकर छत पर टहलने के लिए पहुंची थी। वह परिवार के लोगों से कहकर गई थी कि वो कुछ देर टहलने के बाद आती है। लेकिन कुछ देर बाद जब बच्ची की रोने की आवाज आई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो मां-बेटी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थीं। संभवता दोनों की सांसें तभी टूट चुकी थीं।

यह भी पढ़ें-MP News : भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की अचानक मौत, 1 मिनट का भी नहीं मिला वक्त

पति ने बताई हादसे की दर्दनाक कहानी

खबर लगते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। एएसआई रामप्रसाद भारती ने बताया, कि महिला के पति ज्ञानेंद्र सिसोदिया ने बताया, वह दूसरी मंजिल के फ्लैट में रहते हैं। हम लोग हर रोज खाना खाने के बाद टहलने जाते हैं। बुधवार रात में दुकान में कुछ सामान लेने के लिए नीचे गया था, इसी दौरान बीवी और बेटी छत पर टहलने चले गए। कुछ देर बाद पड़ोसी का कॉल आया और कहा आप घर जल्दी आ जाओ…हादसा हो गया है। यह सुनते ही मेरे होश उड़ गए। किसी तरह आनन फानन में वहां पहुंचा तो दोनों वेंटिलेशन वाले ओपन स्पेस के बीच में गरे नीचे पड़े थे। तुरंत दोनों को पीपुल्स हॉस्पिटल लेकर गया, लेकिन रास्ते में ही गौरी की मौत हो गई। जबकि बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-MP News : उज्जैन में पिता ने बेटे को चलती कार के गेट पर लटकाया, जो वजह बताई वो शर्मनाक