अजमेर से जियारत करके लौट रहे थे 8 दोस्त...पलक झपकते ही लाश बन गईं 4 जिंदगियां

Published : Oct 25, 2024, 04:26 PM IST
Ajmer road accident 4 dead

सार

उज्जैन के पास नागदा में कार और टैंकर की भीषण टक्कर में इंदौर के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। ये सभी अजमेर से जियारत कर लौट रहे थे। ड्राइवर का शव निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन नागदा में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें कार और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर से चार लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग इंदौर के रहने वाले थे और अजमेर शरीफ में जियारत के बाद लौट रहे थे। 

कहां और कैसे हुआ हादसा?

हादसा जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के निकट हुआ, जहां तेज रफ्तार टैंकर ने इनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की और दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर की सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए गाड़ी को काटना पड़ा। इस हादसे की सूचना परिवार को मिली तो सभी के परिवार बदहवास हालत में घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। 

एक्सीडेंट में मारे गए ये 4 लोग

1. अब्दुल मन्नान (40) पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी झलारिया, इंदौर

2. आसिफ (35) पुत्र अहमद मंसूरी निवासी पिंजारा बाखल, इंदौर

3. इमरान (40) पुत्र इज्जत नूर निवासी कड़ाव घाट, इंदौर

4. समीर(32) पुत्र हाजी हफीज खान निवासी झलारिया, इंदौर

घायलों में ये है शामिल

1. जुबैर अहमद (30) पुत्र जाकिर निवासी सांवेर, इंदौर

2. समीर अहमद (25) पुत्र रशीद निवासी सांवेर, इंदौर

3. ओसामा (25) पुत्र सिद्दीक निवासी सांवेर, इंदौर

ओवरटेक करने के चक्कर में टैंकर ने मारी टक्कर

तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार ऐजाज को कोई चोट नहीं आई है। एजाज ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ 23 अक्टूबर को इंदौर से अजमेर के लिए निकले थे और शुक्रवार सुबह इंदौर लौट रहे थे। जब यह हादसा हुआ, तो एक टैंकर और एक ट्रक उनकी गाड़ी के पीछे थे, टैंकर ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है, और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

 

ये भी पढ़ें...

रतलाम का CM राइज विनोबा बना वर्ल्ड का नंबर 1 स्कूल, इनोवेशन की मिसाल- Video

रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बघेलखंड के स्वाद से महकी थाली, क्या रहा खास?

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं