उज्जैन में सीएम मोहन यादव की अनोखी दीपावली, कुष्ठ रोगियों संग साझा की खुशियां

Published : Oct 22, 2025, 10:45 AM IST
ujjain cm mohan yadav diwali celebration with leprosy patients

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठधाम में कुष्ठ रोगियों संग दीपावली मनाई। रोगियों को उपहार दिए, सहायता के निर्देश दिए और शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। समाजसेवी प्रकाश यादव ने 21-21 हजार की सहायता की घोषणा की।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन के हामूखेड़ी कुष्ठधाम में पहुंचकर कुष्ठ रोगियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। उन्होंने रोगियों को पटाखे, मिठाई और उपहार भेंट किए और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले आत्मीयता से भरी हो सबकी दीपावली

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आज अपने भाई-बहनों के साथ दीपावली मनाने का अलग ही आनंद है। इस पावन अवसर पर सभी स्वस्थ रहें और समृद्धि की ओर बढ़ें।” उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कुष्ठ रोगी परिवारों का सर्वेक्षण नियोजित ढंग से करवाया जाए और जो भी सहायता आवश्यक हो, शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित किया कि कुष्ठ रोगियों को नियमित पेंशन मिले।

उज्जैन में तेजी से हो रहा विकास

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन शहर में चौतरफा विकास कार्य जारी हैं। टू-लेन और फोर-लेन सड़कों का निर्माण, रोजगार के लिए फैक्ट्रियों की स्थापना और बुनियादी ढांचे का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि “आज हर दिशा में विकास दिखाई दे रहा है।”

प्रकाश यादव ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से समाजसेवी प्रकाश यादव ने घोषणा की कि वे प्रत्येक कुष्ठ रोगी परिवार को 21-21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देंगे। यह पहल समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करती है।

मुख्यमंत्री ने खरीदी दीपावली सामग्री

हामूखेड़ी से लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नागझिरी रोड पर उमेश की दुकान से दीपावली के दीए, धानी, झाड़ू और पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंने दुकानदार और उसकी बेटी से आत्मीय बातचीत की, बालिका से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा और उसे प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री ने दुकानदार और वहां मौजूद नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी