नई शादी, अधूरी खुशियां: महीने भर में उजड़ गया नया बसेरा, पति-पत्नी दोनों की मौत

Published : Feb 12, 2025, 01:03 PM IST
ujjain mahakal female suicide

सार

उज्जैन के महाकाल वाणिज्य केंद्र में एक महिला ने पति की मौत के एक महीने बाद ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की चार महीने पहले शादी हुई थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ujjain mahakal female suicide: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। महाकाल वाणिज्य केंद्र में रहने वाली 43 वर्षीय महिला पूनम जैन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, एक महीने पहले उनके पति पीयूष जैन का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिसके बाद से वह गहरे सदमे में थीं।

पति की मौत के बाद सदमे में थी महिला 

उज्जैन पुलिस के मुताबिक, पूनम का विवाह चार महीने पहले महाकाल वाणिज्य केंद्र के निवासी और शिक्षक पियूष जैन से हुआ था। शादी के कुछ महीनों बाद ही पीयूष का निधन हो गया, जिससे पूनम पूरी तरह टूट गईं। मंगलवार की शाम जब परिजनों ने उनके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से लटकी मिलीं। यह देख परिवार वालों की चीख निकल गई। 

यह भी पढ़ें…अकेली भाभी को देख कमरे में घुसा देवर, खौफनाक मंजर देख मां की निकल गई चीख

महिला को परिजन लेकर पहुंचे उज्जैन जिला अस्पताल

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूनम का मायका बड़वानी में है। चार माह पहले महाकाल वाणिज्य केंद्र के रहने वाले पीयूष जैन से उसका विवाह हुआ था।

महीने भर पहले पति की हुई मौत के बाद से सदमे में थी पूनम

पियूष शिक्षक था। महीने भर पहले ही पियूष की हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी। पियूष की मौत के बाद से वह काफी निराश थी। संभवतः इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। जानकारी लगने पर पूनम के मायके वाले बड़वानी से उज्जैन पहुंच गए। उनकी मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महाकाल वाणिज्य केंद्र पुलिस के मुताबिक अभी तक मायके पक्ष के लोग आ जरूर गए हैं लेकिन किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके पक्ष से बातचीत के बाद जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें…नायब तहसीलदार साहब बन गए पटवारी! कर रहे थे ऐसा काम की उड़ने लगा था विभाग का मजाक

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी