83 kg वाले बेटे को किसान पिता ने 10 रु. की गड्डियों से तौला, देखें Viral Video

मध्य प्रदेश के बड़नगर में एक पिता ने अपने 83 किलो वजनी बेटे को 10 रुपए के नोटों से तौला और फिर सारे पैसे मंदिर में दान कर दिए। किसान पिता ने चार साल पहले बेटे की सलामती के लिए मन्नत मांगी थी।

उज्जैन न्यूज। कहते हैं मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर में देखने को मिला। एक पिता ने अपने 83 किलो वजनी बेटे को 10 रुपए की नोटों की लगभग 1 हजार गड्डी से तराजू पर रखकर तौला। जब पैसों की गिनती की गई तो मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई। क्योंकि, जब सारे रुपयों को जोड़ा गया तो आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। हैरानी की बात ये रही शख्स ने अपने बच्चे की खुशी में सारे पैसे मंदिर में दान कर दिया।

 

Latest Videos

 

यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरे विधि-विधान से लड़के को तौला जा रहा है। ये सारी प्रक्रिया श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में पूरी की गई। इसी मंदिर में पेशे से किसान चतुर्भुज जाट ने आज से 4 साल पहले अपने बेटे वीरेंद्र जाट के लिए मन्नत मांगी थी। तय किया था जैसी ही उनकी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी वो तेजाजी दशमी के दिन अपने बच्चे के वजन के बराबर रुपए मंदिर को दान के रूप में भेंट करेंगे।

जानें कैसे जुटाए 1007 नोटों की गडि्डयां

चतुर्भुज जाट के बेटे वीरेंद्र जाट ने बताया कि वो बीते 2 सालों से अपने बच्चे के लिए पैसे जमा कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने कई बैंक से 10 की गडि्डयां ली। इसके लिए कुछ पैसे एक्सचेंज के तौर पर दोस्तों और रिश्तेदारों से मांगें। इस तरह करके उन्होंने पूरे 1007 गडि्डयां जमा की और आखिर में तौल कर सारे पैसे दान कर दिए।

ये भी पढ़ें: एक ऑडियो के खुलासे से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अधिकारी सस्पेंड, क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna