83 kg वाले बेटे को किसान पिता ने 10 रु. की गड्डियों से तौला, देखें Viral Video

Published : Sep 13, 2024, 05:54 PM ISTUpdated : Sep 13, 2024, 06:15 PM IST
Ujjain Mannat

सार

मध्य प्रदेश के बड़नगर में एक पिता ने अपने 83 किलो वजनी बेटे को 10 रुपए के नोटों से तौला और फिर सारे पैसे मंदिर में दान कर दिए। किसान पिता ने चार साल पहले बेटे की सलामती के लिए मन्नत मांगी थी।

उज्जैन न्यूज। कहते हैं मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से 60 किलोमीटर दूर बड़नगर में देखने को मिला। एक पिता ने अपने 83 किलो वजनी बेटे को 10 रुपए की नोटों की लगभग 1 हजार गड्डी से तराजू पर रखकर तौला। जब पैसों की गिनती की गई तो मौके पर मौजूद सभी लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई। क्योंकि, जब सारे रुपयों को जोड़ा गया तो आंकड़ा 10 लाख के पार चला गया। हैरानी की बात ये रही शख्स ने अपने बच्चे की खुशी में सारे पैसे मंदिर में दान कर दिया।

 

 

यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरे विधि-विधान से लड़के को तौला जा रहा है। ये सारी प्रक्रिया श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में पूरी की गई। इसी मंदिर में पेशे से किसान चतुर्भुज जाट ने आज से 4 साल पहले अपने बेटे वीरेंद्र जाट के लिए मन्नत मांगी थी। तय किया था जैसी ही उनकी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी वो तेजाजी दशमी के दिन अपने बच्चे के वजन के बराबर रुपए मंदिर को दान के रूप में भेंट करेंगे।

जानें कैसे जुटाए 1007 नोटों की गडि्डयां

चतुर्भुज जाट के बेटे वीरेंद्र जाट ने बताया कि वो बीते 2 सालों से अपने बच्चे के लिए पैसे जमा कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने कई बैंक से 10 की गडि्डयां ली। इसके लिए कुछ पैसे एक्सचेंज के तौर पर दोस्तों और रिश्तेदारों से मांगें। इस तरह करके उन्होंने पूरे 1007 गडि्डयां जमा की और आखिर में तौल कर सारे पैसे दान कर दिए।

ये भी पढ़ें: एक ऑडियो के खुलासे से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अधिकारी सस्पेंड, क्या है पूरा मामला

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद
'टेररिस्ट ग्रुप का पैसा आपके खाते में आया है' इस डर में महिला Digital Arrest-29 लाख साफ