उज्जैन में RPF का रियल हीरो मोमेंट, चलती ट्रेन से बचाई महिला– VIDEO

Published : Apr 29, 2025, 04:09 PM IST
Ujjain train woman jump

सार

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 22 वर्षीय महिला गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई और घबराकर चलती ट्रेन से कूद पड़ी। RPF जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसकी जान बचाई। यह घटना CCTV में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Ujjain Train Woman Jump: उज्जैन रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई जब रतलाम की रहने वाली 22 वर्षीय शीतल गलती से जयपुर-कुरनूल सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गई। जैसे ही उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में है, वह घबरा गई और चलती ट्रेन से कूदने का खतरनाक फैसला ले लिया।

CCTV में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा

घटना का वीडियो उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म 4 से धीरे-धीरे आगे बढ़ती है, महिला अचानक दरवाज़े से कूदती है और पटरियों व प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगती है।

RPF जवानों की फुर्ती से बची महिला की जान

रेलवे पुलिस बल (RPF) के सब-इंस्पेक्टर शिव सिंह बघेल और हेड कांस्टेबल महेश गौरस्या ने तत्काल स्थिति को भांपा और अपनी जान जोखिम में डालते हुए महिला को खींचकर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ला दिया। अगर उन्होंने सेकंड भर की भी देरी की होती, तो महिला ट्रेन और ट्रैक के बीच फंस सकती थी।

 

 

महिला सुरक्षित, बाद में ली भोपाल की ट्रेन

शीतल को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उसे कुछ समय स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बाद में उसने सही ट्रेन पकड़कर भोपाल की ओर रवाना होने का फैसला किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, RPF की बहादुरी की सराहना

यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूज़र्स RPF जवानों की बहादुरी और तत्परता की तारीफ कर रहे हैं। रेलवे मंत्रालय ने भी इस बहादुरी की सराहना की है और जवानों को सम्मानित करने की घोषणा की है।

रेलवे ने यात्रियों को दी चेतावनी

रेलवे प्रशासन ने इस घटना के बाद यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन के चलने के बाद कभी भी चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। यह जानलेवा साबित हो सकता है।

एक सेकंड की चूक जान ले सकती थी, RPF बना फरिश्ता

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवान न सिर्फ अनुशासन में रहते हैं, बल्कि असली हीरो की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते हैं। उज्जैन स्टेशन पर उनकी तत्परता ने एक अनमोल जीवन बचा लिया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert