शादी से पहले मातम: पेड़ से टकराई SUV, भाजपा नेता के दामाद-भांजे की मौत, 2 घायल

Published : Dec 09, 2024, 11:35 AM IST
DD News news anchor Nitesh Bhardwaj

सार

उज्जैन के कायथा मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसे में बेकाबू SUV पेड़ से टकरा गई। हादसे में बीजेपी नेता के दामाद और भांजे की मौत हो गई, जबकि बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कायथा मोड़ के पास तेज रफ्तार SUV अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का इंजन 300 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में मक्सी के भाजपा नेता और पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के दामाद और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

शादी के लिए गाजियाबाद से आए थे दामाद 

बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री रवि पांडेय के परिवार में 16 दिसंबर को शादी है। उसी में शामिल होने के लिए रवि पांडेय के दामाद नीतेश भारद्वाज (35) गाजियाबाद से उज्जैन आ रहे थे। उन्हें नागदा जंक्शन से लेने के लिए रवि पांडेय का बेटा मयंक, बेटी वंशिका और भांजा अटल (16) SUV लेकर गए थे। नागदा से लौटते समय कायथा मोड़ के पास रात करीब 1.30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। नीतेश भारद्वाज डीडी न्यूज में बतौर न्यूज एंकर कार्यरत थे। वो एक मंझे हुए पत्रकार माने जाते थे।

ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह 

पुलिस के अनुसार कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। जिसकी वजह से अचानक बेकाबू हुई कार सड़क से उतर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया।

ऐन मौके पर नहीं खुला एयर बैग  

हादसे में नीतेश भारद्वाज की सीट का एयर बैग नहीं खुला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 16 वर्षीय अटल की भी मौके पर ही जान चली गई। मयंक और वंशिका गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि लाशों और घायलों को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने पहले गैस कटर से कार को कटवाया, फिर सभी लोगों को बाहर निकाला।

 

पुलिस और परिजन जुटे जांच में 

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि गाड़ी तो नार्मल चलाई जाती थी। फिर इतनी स्पीड में वो लोग क्यो आ रहे थे, इसका पता लगाना भी जरूरी है। 

 

ये भी पढ़ें…

साल भर लिव-इन में रहने के बाद पति के फ्रेंड ने किया ऐसा छल कि हो गया सब खत्म

मां की इस आदत से नाराज बेटे ने काट दिया ब्लेड से गला, बड़े भाई ने कराया गिरफ्तार

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert