पूर्व एसडीएम की पत्नी की पीड़ा: 2 घंटे इंतजार, फिर भी नहीं लिखी FIR, UP सरकार से क्यों लगाई गुहार?

Published : Oct 08, 2025, 12:55 PM ISTUpdated : Oct 08, 2025, 05:37 PM IST
Tabassum Bano wife of former SDM

सार

उज्जैन: पूर्व एसडीएम की पत्नी तबस्सुम बानो ने आरोप लगाया कि एमपी में न्याय नहीं मिला, एफआईआर 15 दिन बाद भी नहीं हुई, अब यूपी में सुनाई जाएगी पीड़ा। भ्रष्टाचार और झूठा केस, महिला अधिकार की लड़ाई जारी।

Ujjain Woman Complaint: मध्य प्रदेश में क्या सच में अबला महिलाओं को न्याय नहीं मिलता? उज्जैन के पूर्व एसडीएम मोहम्मद सिराज मंसूरी की पत्नी तबस्सुम बानो ने इस सवाल को जोरदार तरीके से उठाया है। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पुलिस थाने तक का रास्ता तय किया, लेकिन वहां भी उन्हें न्याय नहीं मिला।

पूर्व एसडीएम की पत्नी की क्या है समस्या?

तबस्सुम बानो का आरोप है कि एमपी में बड़े अफसर होने के बावजूद भी आम महिला की तरह न्याय नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि माधवनगर थाने में करीब दो घंटे बैठने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुई। केवल कुछ औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस पर तबस्सुम बानो भड़क गईं और कहा, “यदि मुझे मध्य प्रदेश में न्याय नहीं मिला, तो मैं यूपी जाकर अपनी पीड़ा सुनाऊंगी।”

क्या वजह है कि एफआईआर नहीं हुई?

पूर्व एसडीएम की पत्नी ने बताया कि उन्होंने 23 सितंबर को उज्जैन एसपी को अपने पति के खिलाफ शिकायत दी थी। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। उनका कहना है कि उन्हें घर से निकाल दिया गया और अब मायके में रहने के बावजूद उनके पति धमकी दे रहे हैं।  तबस्सुम बानो ने आगे कहा, “मुझे अफसर होने के बावजूद भी डराया जा रहा है। मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर दिए गए हैं, जबकि मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

क्या हैं तबस्सुम बानो के आरोप?

  • पति पर भ्रष्टाचार और अनैतिक संबंध के आरोप।
  • बिना मंजूरी के विदेश यात्राएं।
  • उन्हें घर से बाहर निकालना और धमकाना।
  • उनके खिलाफ झूठा धर्म परिवर्तन केस करवा देना।

तबस्सुम बानो का कहना है कि इंदौर पुलिस ने झट से उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन उनकी शिकायत पर एफआईआर 15 दिन बाद भी नहीं हुई।

क्या यूपी में मिलेगी न्याय की उम्मीद?

तबस्सुम बानो ने साफ कहा, “यदि मुझे मध्य प्रदेश में न्याय नहीं मिला, तो मैं यूपी में अपनी पीड़ा सुनाऊंगी। मैं यूपी की बेटी हूं और वहां योगी सरकार से न्याय की मांग करूंगी।”  उनकी इस आवाज ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या सच में महिला, चाहे अफसर की पत्नी हो या आम नागरिक, न्याय पाने में असमर्थ हैं?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर