भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना: बेरोजगार युवक ने की 3 साल की भतीजी का मर्डर

भोपाल में डिप्रेशन से जूझ रहे एक बेरोजगार युवक ने अपनी तीन साल की भतीजी की हत्या कर दी। घटना रविवार रात जहांगीराबाद इलाके की है जहां आरोपी ने पारिवारिक कलह के बाद यह वीभत्स कदम उठाया।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डिप्रेशन से जूझ रहे एक शख्स ने अपनी ही तीन साल की भतीजी का गला रेतकर हत्या कर दी. यह वीभत्स वारदात रविवार रात करीब 10 बजे जहांगीराबाद इलाके में हुई.

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी, जोन 1) प्रियंका शुक्ला ने कहा, “जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अधिकारियों को रविवार रात तीन साल की बच्ची की हत्या की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि बच्ची के मामा फराज ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी.”.

Latest Videos

 

फराज के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी, लेकिन बेरोजगारी के कारण वह गंभीर अवसाद से जूझ रहा था. पारिवारिक कलह के कारण भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक उथल-पुथल ने अपराध में योगदान दिया हो सकता है. शुक्ला ने कहा, "बीएससी ग्रेजुएट होने के बावजूद वह बेरोजगार था और इस वजह से वह डिप्रेशन में था. इसी दौरान यह घटना हुई. फराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है."

बेरोजगार व्यक्ति की हताशा से प्रेरित यह भयानक हत्या कथित तौर पर एक पारिवारिक विवाद के दौरान हुई. सूत्रों ने बताया कि फराज को अपनी बेरोजगारी को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से लगातार ताने सुनने को मिलते थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं तानों के कारण वह इस कदर गुस्से में आ गया और उसने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

 

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 103 (हत्या के लिए सजा), 296 (अश्लील हरकतें और गीत) और 353(1) (आपराधिक धमकी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल