
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डिप्रेशन से जूझ रहे एक शख्स ने अपनी ही तीन साल की भतीजी का गला रेतकर हत्या कर दी. यह वीभत्स वारदात रविवार रात करीब 10 बजे जहांगीराबाद इलाके में हुई.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी, जोन 1) प्रियंका शुक्ला ने कहा, “जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अधिकारियों को रविवार रात तीन साल की बच्ची की हत्या की सूचना मिली. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि बच्ची के मामा फराज ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी.”.
फराज के रूप में पहचाने जाने वाले आरोपी ने साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी, लेकिन बेरोजगारी के कारण वह गंभीर अवसाद से जूझ रहा था. पारिवारिक कलह के कारण भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक उथल-पुथल ने अपराध में योगदान दिया हो सकता है. शुक्ला ने कहा, "बीएससी ग्रेजुएट होने के बावजूद वह बेरोजगार था और इस वजह से वह डिप्रेशन में था. इसी दौरान यह घटना हुई. फराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है."
बेरोजगार व्यक्ति की हताशा से प्रेरित यह भयानक हत्या कथित तौर पर एक पारिवारिक विवाद के दौरान हुई. सूत्रों ने बताया कि फराज को अपनी बेरोजगारी को लेकर अपने परिवार के सदस्यों से लगातार ताने सुनने को मिलते थे. बताया जा रहा है कि इन्हीं तानों के कारण वह इस कदर गुस्से में आ गया और उसने यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 103 (हत्या के लिए सजा), 296 (अश्लील हरकतें और गीत) और 353(1) (आपराधिक धमकी) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।