जिन भाइयों के विवाद को SP-कलेक्टर तक नहीं सुलझा पाए, DSP ने 2 घंटे में निपटा दिया, खुशी से मुगदर घुमाने लगा फरियादी, Video

ये हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तहत आने वाले घाटीगांव के SDOP संतोष पटेल। जिन दो भाइयों के बीच आधा फीट जमीन को लेकर 20 सालों से मनमुटाव चला आ रहा था, उसे संतोष पटेल ने मौके पर जाकर महज 2 घंटे में सुलझा दिया।

ग्वालियर. ये हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तहत आने वाले घाटीगांव के SDOP संतोष पटेल। अपनी अनूठी वर्किंग से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर हैरानी तो होगी, लेकिन आप इनकी तारीफ भी करेंगे। जिन दो भाइयों के बीच आधा फीट जमीन को लेकर 20 सालों से मनमुटाव चला आ रहा था, उसे संतोष पटेल ने मौके पर जाकर महज 2 घंटे में सुलझा दिया।

Latest Videos

हुआ यूं कि घाटीगांव सर्कल के पनिहार थाना स्थित रायपुर गांव निवासी विनोद पाल और बंटी पाल चचेरे भाई हैं। इनकी पुश्तैनी आधा फीट जमीन को लेकर 2003 से विवाद चल रहा था। दोनों एक-दूसरे पर FIR तक दर्ज करा चुके थे। दोनों भाई जमीन पर अपने मालिकाना हक को लेकर SDM, ADM से लेकर कलेक्टर-एसएसपी तक से शिकायत कर चुके थे।

जब मामला SDOP संतोष पटेल के संज्ञान में यह मामला पहुंचा, तो उन्होंने एक ट्रिक अपनाई। वे गुरुवार को पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया कि उन्होंने दुश्मनी में अपनी जिंदगी के 20 साल खो दिए। आगे भी ऐसा ही चलता रहा तो? फिर संतोष पटेल ने दोनों की रजामंदी से जमीन आधी-आधी बांट दी।

मामला सुलटते ही फरियादी विनोद इतना खुश हुआ कि उसने सबके सामने एक हाथ से 25 किलो का मुगदर 50 बार घुमाया। वो मुगदर इतना भारी था कि थाना प्रभारी भी उसे नहीं हिला पाए।

SDOP संतोष पटेल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा-फरियादी की खुशी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उसने भावुक होकर 25 किलो का मुकदर(मुगदर) बाएं हाथ से एक सांस में 50 बार घुमाकर दिल खुश कर दिया। मामला यह था कि थाना पनिहार के रायपुर गांव में विनोद व बंटी के मध्य आधा फुट जमीन का विवाद पिछले 20 वर्षों से चल रहा था। इसमें 2 बार थाने में रिपोर्ट, एसपी-कलेक्टर, एसडीओपी, एसडीएम ऑफिस में दर्जनों शिकायतें, कोर्ट कचहरी होने के बाद भी झगड़ा नहीं निपटा था।

हमारे एसपी राजेश चंदेल सर का कहना है कि पुलिस का मौके में जाकर सुनवाई करने से आधा झगड़ा स्वतः निपट जाता है। कप्तान साहब के ध्येय को ध्यान में रखते हुए थानेदार प्रवीण शर्मा व पनिहार पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हाथ में रस्सी, टेप लेकर नाप तौल करना शुरू किया, तो 20 वर्ष पुराना विवाद 2 घंटे में सुलझ गया। फरियादी ने खुश होकर साहसिक कला व पहलवानी दिखाई तो कुछ लोग बोलने लगे कि जब ये खुश होता है, तो इसके अंदर हनुमान जी सवार हो जाते हैं और यह 25 किलो का मुकदर बाएं हाथ से घुमा लेता है। एक परिवार व समाज को संजोने समेटने से मन को संतुष्टि मिली व पुलिस की कार्यशैली को प्रोत्साहन मिला।

यह भी पढ़ें

MP पुलिस का ये अफसर हो रहा वायरल, पिता का दर्द देख बिगड़े बेटे को लाए रास्ते पर, कभी मैसेज देने खुद भी मुर्गा बने PHOTOS

इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ ये महिला बनी कैब ड्राइवर, बिना बॉस के प्रेशर के सुकून से कमा रही ₹40,000 मंथली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच