
भोपाल. रेलवे में सफर करने वाल यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और भोपाल एक्सप्रेस अगले महीने यानि सिंतबर में कैंसिल कर दी गई हैं। यानि रेलवे ने इन ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। वजह, इन दोनों ही ट्रेन में मेंटेनेंस होना है।
भोपाल रेल मंडल के 4 हजार से यात्री रोजाना करते हैं सफर
दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस और भोपाल एक्सप्रेस 6 सितंबर से 15 सितंबर तक यानि टोटल 10 दिन के लिए निरस्त रहेंगी। इन दोनों ट्रेनों के कैंसिल होने से भोपाल के करीब 4 से 5 हजार यात्रियों को परेशानियों का सामने करना पड़ेगा। क्योंकि इनसे भोपाल रेल मंडल के चार हजार से अधिक यात्री रोजाना सफर करते हैं।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है कैंसिल
पलवल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस का होना है मेंटेनेंस
वहीं मीडिया से बात करते हुए भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने कहा कि यात्री असुविधा ना हो इसलिए हमने ह जानकारी पहले ही जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों का पलवल रेलवे स्टेशन पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसलिए इंडियन रेलवे विभाग ने इन ट्रेनों को अगले महीने यानि सितंबर में निरस्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली- ग्वालियर, झांसी आगरा सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें-खाटू के भक्तों के लिए यादगार होगी इस बार की जन्माष्टमी, जानें क्या है खास तैयारी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।