चंबल के चाचा का खुलेआम चैलेंज-'तेरे को पंडोखर में मैं ही मारूंगा, स्टाम्प पर दस्तखत करा ले अभी...एक कट्टा तेरे लिए रखा है'

मध्य प्रदेश के कई संत इन दिनों किसी न किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में हैं। दतिया जिले की भांडेर तहसील में स्थित पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज खुद को मिली धमकी के कारण चर्चाओं में आए हैं। उन्हें किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है।

भोपाल. मध्य प्रदेश के कई संत इन दिनों किसी न किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में हैं। दतिया जिले की भांडेर तहसील में स्थित पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज खुद को मिली धमकी के कारण चर्चाओं में आए हैं। उन्हें किसी शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पंडोखर धाम समिति ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। गुरुशरण महाराज ने मीडिया से कहा कि वे सनातन का काम कर रहे हैं, जिस वजह से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

pic.twitter.com/ZkAGFe8yY7

Latest Videos

सोशल मीडिया पर जो 2 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो वायरल है, उसमें 3 से 4 लोग पंडोखर महाराज को लेकर बात कर रहे हैं। इस बीच एक शख्स किसी बात को लेकर नाराजगी जताते हुए पंडोखर सरकार को धमकी देता है। शख्स कह रहा है-'मेरे से एक बार बोला चाचा मेरी तुम हमेशा बेइज्जती करते हो। अब मैं वो नहीं रहा, जब तुम मुझे खाना खिलाते थे। अब मैं बड़ा आदमी हो गया हूं। मैंने कहा करोड़पति तुम हो गए हो मैं मानता हूं। पहले भीख मांगता था। लेकिन एक 315 के राउंड में करोड़पति भी मरता है और गरीब भी मरता है। तुझे पंडोखर में मैं ही मारूंगा। तु स्टाम्प पर दस्तखत करा ले। दिन में दो सौ आदमी में मारूंगा तुझे। कोई मार नहीं पाएगा मेरे अलावा तेरे को। मेरी दूसरी मंजिल 315 राउंड और एक कट्टा तेरे लिए रखा है। मूड खराब हो गया तो तेरी कनपटी में मार दूंगा। मैं हूं भिंड का चंबल नदी के किनारे का। तेरे को मैं निपटा दूंगा।'

इस मामले में शिकायत मिलने पर पंडोखर थाना प्रभारी अजय अंबे ने कहा कि वायरल वीडियो भांडेर का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर मंदिर समिति ने शिकायत दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि जो व्यक्ति धमकी दे रहा है, उसका नाम महेश सेन है। वो भिंड का रहने वाला है। कार्रवाई जारी है।

पंडोखर सरकार का असली नाम गुरुशरण शर्मा है। उनका दावा है कि वो 1992 से पंडोखर धाम महाराज की गद्दी पर विराजे हैं। पंडोखर सरकार 1999 से दरबार लगाते आ रहे हैं। वे मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म भिंड के बरहा गांव में हुआ था। पंडोखर में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है, जिसे पंडोखर सरकार या धाम कहा जाता है।

यह भी पढ़ें

बिहारशरीफ हिंसा: भगवान का रथ चला रहे मोहम्मद फेकू ने सुनाई चौंकाने वाली कहानी, कुछ लोगों ने कलंक लगा दिया

70 हजार सैलरी पाने वाला ASI कैसे बन गया करोड़पति, पुलिस विभाग हैरान है, पढ़िए 'उड़ता पंजाब' की चौंकानी वाली कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम