MP न्यूजः गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू में जुटी टीम, बोरवेल में बच्चे को पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन

मध्य प्रदेश के विदिशा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आयाा है। यहां एक गहरे बोरवेल में 7 साल का मासूम गिर गया है। उसके बचाने के लिए रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया है। पूरी घटना में निगरानी रखने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीएम भी मौजूद है।

विदिशा (vidisha news). मध्य प्रदेश के विदिशा शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के लटेरी तहसील के खेरखड़ी पाथर गांव में एक 7 साल का मासूम गहरे बोरवेल में गिर गया है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन तुरंत एक्टिव होते हुए रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। पूरी मिशन में निगरानी रखने के लिए विदिशा कलेक्टर भी मौके पर मौजूद है। मासूम की पहचान लोकेश अहिरवार निवासी आनंदपुर गांव के रूप में हुई है।

खेत में खेलते खेलते बोरवेल में गिरा

Latest Videos

दरअसल आनंदपुर का रहने वाले लोकेश अपने माता पिता के साथ खेरखेड़ी पाथर गांव स्थित खेत में साथ में गया था। जहां माता पिता अपना काम करने लगे वहीं मासूम नजदीक ही खेलने लगा। जहां मासूम खेल रहा था वहीं पास में ही एक खुला बोरवेल था। फसल के बीच में बोरवेल होने के कारण वह मासूम को नहीं दिखा और वह अचानक से उसमें फिसलकर गिर गया। हादसे का पता चलते ही मां-बाप के तो होश उड़ गए, उनका रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की जानकारी आस पास के लोगों को हुई तुरंत पुलिस को सूचना दी। बच्चे के गड्ढे में गिरने की जानकारी मिलते ही एडीएम हर्षल चौधरी अपने साथ प्रशासनिक अमला लेकर घटना स्थल पहुंचे।

लोगों को किया अलर्ट, शुरू किया रेस्क्यू मिशन

एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद वहां के लोगों को अलर्ट किया साथ ही एसडीआरएफ की टीम के साथ आए जेसीबी की मदद से बोरवेल के नजदीक खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चें की स्थिति को ट्रैक करने के लिए बोरवेल में कैमरा भी उतारा गया है। साथ ही बच्चे को पर्याप्त ऑक्सीजन के मिले इसके लिए बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

घटनास्थल पर प्रशासनिक दल के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए सारे साधन उपलब्ध कराए गए है। मौके पर डॉक्टरो की टीम भी मौजूद है, स्थानीय लोग बच्चे के सलामती की दुआ कर रहे हैं। वहीं जिला कलेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचने केलिए निकल गए है।

इसे भी पढ़े- 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का मासूम, पाइप से दिया जा रहा दूध-ऑक्सीजन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market