Women's World Cup 2025: CM डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ से की बात, कहा- 'क्रांति ने क्रांति कर दी'

Published : Nov 04, 2025, 01:05 PM IST
Womens World Cup 2025 CM Mohan Yadav video call to Kranti Goud

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत पर छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल कर बधाई दी। उन्होंने एक करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए कहा, “क्रांति ने क्रांति कर दी,” और युवाओं को प्रेरित किया।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने मध्यप्रदेश के छतरपुर की बेटी और टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रांति गौड़ से वीडियो कॉल पर बातचीत की। बातचीत के दौरान दोनों के बीच भावनात्मक संवाद हुआ। मुख्यमंत्री ने क्रांति से मैच के अनुभवों के बारे में विस्तार से चर्चा की और इस संवाद को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।

'क्रांति ने क्रांति कर दी, प्रदेश और देश को गर्व'- सीएम डॉ. मोहन यादव बोले

वीडियो कॉल के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा

हमें मैच देखकर बहुत आनंद आया। हमें गर्व है कि हमारी छोटी बहन ने शानदार रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश और देश गौरवांवित है। यह गर्व और बढ़ जाता है जब रिकॉर्ड बनाने वाली बेटी हमारे प्रदेश की होती है। सच में, क्रांति ने क्रांति कर दी।

मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए पूछा, “जीत के बाद नींद आई या नहीं?”, जिस पर क्रांति ने कहा, “जी हाँ, उस रात सुकून की नींद आई, लेकिन फाइनल से पहले मन में चिंता जरूर थी।”

 

 

'सरकार खिलाड़ियों के साथ है'- CM मोहन यादव का संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्रांति के फाइनल मैच के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा

आपका खेल अन्य खिलाड़ियों और युवाओं के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारा प्रयास है कि हमारी बेटियाँ भी हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करें। मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हमारी सरकार सदैव खिलाड़ियों की मदद के लिए तत्पर है।

सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो कॉल, दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता खिलाड़ी और मध्यप्रदेश की गौरव क्रांति गौड़ को वीडियो कॉल कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा

अपने परिश्रम और लगन से आप इसी तरह देश और प्रदेश का नाम रोशन करती रहें। सरकार हर कदम पर अपने युवाओं और खिलाड़ियों के साथ है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल