योग दिवस: अटल पथ पर CM मोहन यादव ने किया योगासन, PM नरेंद्र मोदी की तारीफ के साथ दिया ये खास मैसेज

Published : Jun 21, 2025, 10:31 AM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 11:22 AM IST
CM Doctor Mohan Yadav

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में योग दिवस पर योगाभ्यास किया और PM मोदी की तारीफ करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना को भी रेखांकित किया।

मध्यप्रदेश। 21 जून यानी शनिवार के दिन 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज मनाया जा रहा है। देश के हर कोने में इस दिवस को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। इस साल योग दिवस की थीम योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ है। ऐसे में देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करते हुए दिखाई दिए हैं। इस तरह मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में अटल पथ पर योगाभ्यास करते हुए लोगों को खास मैसेज भेजा।

इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव योग दिवस पर एक खास ट्वीट करते हुए दिखाई दिए।  साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा योग को वैश्विक पटल पर एक नई पहचान मिली है… योग के माध्यम से मन शांत होता है और शांति से जीवन में संतोष आता है। योग केवल व्यक्तिगत साधना नहीं, बल्कि 'वसुधैव कुटुम्बकम्' — पूरे विश्व को एक परिवार मानने की भावना को भी सुदृढ़ करता है। सभी को योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

 

 

इतना ही नहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे ट्वीट कर लिखा,' योग: कर्मसु कौशलम्योग। साधना भारत द्वारा विश्व को प्रदत्त अमूल्य एवं अद्भुत उपहार है। आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर भोपाल में आयोजित "योग संगम" कार्यक्रम में सहभागिता कर विचार साझा किए। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामय उपस्थिति में विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने योग के माध्यम से न केवल विश्व को एक सूत्र में पिरोकर "एक विश्व, एक स्वास्थ्य" का संदेश दिया, अपितु "वसुधैव कुटुम्बकम्" के भाव को पुनः चरितार्थ किया।

 

 

योग दिवस के खास मौके पर मोहन यादव और वीडी शर्मा ने एक साथ योग किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं