मुंबई की एक पुलिस चौकी के छत पर चढ़ते ही एक 10 साल के बच्च की दर्दनाक मौत हो गई। इस भयावह घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है। मामला गोरेगांव के न्यू म्हाडा कॉलोनी की है।
मुंबई (महाराष्ट्र), मुंबई से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पुलिस चौकी की छत पर पड़ी एक गेंद के चक्कर में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। मासूम के चीखते-चिल्लाते प्राण निकल गए और कोई कुछ नहीं कर सका। बता दें कि इस घटना से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पुलिस चौकी की छत पर चढ़ा और एक झटके में निकल गए प्राण
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना गोरेगांव के न्यू म्हाडा कॉलोनी की है। जहां रविवार को मीनाताई ठाकरे ग्राउंड में एक 10 वर्षीय लड़का क्रिकेट खेल रहा था। खेलते वक्त उसकी गेंद पुलिस चौंकी की छत पर पहुंच गई। जिसे निकालने के लिए बच्चा टीन शेड पर चढ़ गया। लेकिन वहां पड़े लोहे के पाइप में करंट आ गया और बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
बच्चे की मौत के बाद इलाके में मचा कोहराम
बता दें कि मृतक बच्चे की कॉलोनी के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध जताया। साथ ही बच्चे की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताते हुए मुद्दा खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि जब मीनाताई ठाकरे मैदान है तो बच्चे तो यहां पर खेलेंगे ही। लेकिन पुलिस को यह भी नहीं पता कि उनकी चौकी पर करंट आ रहा है। इतना भी उनको होश नहीं। फिलहाल पुलिस का इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
बारिश के मौसम में होती हैं ज्यादा घटनाएं
बता दें कि करंट लगने से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं। अक्सर बारिश के मौसम में करंट वाले हादसे होते हैं। कई बार हाइवे पर बड़ी लाइन गुजरती है तो लोग उससे टकरा जाते हैं तो कहीं जानवर इसके शिकार हो जाते हैं। इसिलए बरसात में इन इलाकों में संभलकर चलना चाहिए।
यह भी पढ़ें लोनवला के भुशी बांध की खूबसूरत तस्वीरें, जहां एक गलती से हो जाती है मौत