नासिक में आधी रात पुल से नीचे नदी में गिरी कार, 4 साल की बच्ची सहित 3 की मौत, ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बिगड़ा बैलेंस

Published : May 30, 2023, 02:47 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 02:49 PM IST
Nashik Maharashtra car fell from the bridge

सार

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक कार के नदी में गिर जाने से 4 साल की एक बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। 

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक कार के नदी में गिर जाने से 4 साल की एक बच्ची सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना नंदगांव तालुका में पंजन नदी पुल पर देर रात करीब एक बजे हुई, जब कार एक परिवार के 10 सदस्यों को लेकर जालना से मालेगांव जा रही थी।

नासिक में कार एक्सीडेंट, एक ही फैमिली के तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि हादसे में मंसूरी परिवार के तीन सदस्य डॉ याकूब रमजान मंसूरी (50), अफरोज अब्दुल लतीफ (35) और शिफा (4) की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि कार चला रहे डॉ. मंसूरी को नींद आ गई, जिससे कार पानजन नदी में जा गिरी। घायलों का विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनमें से दो की हालत गंभीर है।

पुलिस ने कहा कि धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत), 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नासिक नंदगांव के पास भीषण सड़क हादसा

पुलिस के अनुसार, यह हादसा नासिक के नंदगांव में हुआ। यहां कार नाग्या-साक्या पुल से सीधे नदी में जा गिरी हादस में 4 साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया रहा है कि ये लोग जालना जिले से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में 10 लोग सवार थे। घायलों का मालेगांव के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

कटरा में खाई में गिरी बस, बस को रास्ता भटकाकर खींच ले गई मौत, देखिए SHOCKING PHOTOS

साक्षी मर्डर: 'किलर साहिल के साथ खड़े होकर मुस्करा रहा ये पुलिसवाला कौन है, जानिए सोशल मीडिया पर क्या बवाल मचा है

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी