सार

शाहबाद एरिया में16 साल की साक्षी के किलर साहिल सरफराज़ का लेकर कई नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इस तस्वीर को लेकर भी दिल्ली पुलिस निशाने पर आ गई है।

नई दिल्ली. शाहबाद एरिया में16 साल की साक्षी के किलर(Delhi Shahbad murder Case) साहिल सरफराज़ का लेकर कई नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इस तस्वीर को लेकर भी दिल्ली पुलिस निशाने पर आ गई है। जब दिल्ली पुलिस ने किलर साहिल को पकड़ा, तब वो कैमरे की तरफ निडर होकर घूरता रहा, जबकि पुलिस वाला खड़े होकर मुस्करा रहा था।

इधर, लड़की के घर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी। पुलिस को पता चला कि घटना के समय किलर साहिल नशे में था।

दिल्ली का साक्षी मर्डर केस, किलर साहिल का बैकग्रांउड और दिल्ली पुलिस

फ्रिज और एसी रिपेयरिंग करने वाला 20 साल का साहिल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गानों को पसंद करता था। साक्षी की हत्या मूसेवाला की बरसी 29 मई के ठीक एक दिन पहले यानी 28 मई की शाम की गई थी। साहिल ने साक्षी पर चाकू से 20 बार वार किए थे। फिर बड़े पत्थर से 6 बार उसका सिर कुचला था। इस दौरान वो अकेला नहीं था।

घटना के समय अकेला नहीं था साहिल सरफराज़

पुलिस की इन्वस्टिगेशन में सामने आया है कि साक्षी की हत्या के समय किलर साहिल सरफराज़ अकेला नहीं था। एक चश्मदीद ने बताया कि घटना के समय उसका गैंग साथ था, इस वजह से लोग साहिल से डर गए थे। थोड़ी दूर ही पर साहिल की गैंग खड़ी थी।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि साहिल ने साक्षी की हत्या की प्लानिंग काफी पहले से कर रखी थी। उसने मर्डर के 15 दिन पहले चाकू खरीद लिया था। इसी चाकू से उसने साक्षी पर ताबड़तोड़ 20 बार अटैक किया था। हालांकि आरोपी ने चाकू कहां से खरीदा था, अभी पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि शाहबाद में रविवार को हाट लगत है, साहिल ने वहीं से चाकू खरीदा होगा।

साक्षी की नृशंस हत्या करने वाले साहिल ने पुलिस से कहा है कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने कहा कि लड़की उसे इग्नोर कर रही थी। पुलिस ने साहिल को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।

दिल्ली साक्षी हत्याकांड और किलर साहिल: सोशल मीडिया पर चला #sarfaraz

सोशल मीडिया पर साक्षी हत्याकांड को लेकर #sarfaraz पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फोटो को लेकर @Pradeepcdri ने लिखा- इतने क्रूर, दरिंदे व एक राक्षसी हत्यारे के साथ खड़ा पुलिस का यह जवान कौन हैं व यह मुस्करा क्यों रहा हैं. क्या इसकी संवेदनाएं भी मर गई हैं. कृपया उचित कार्रवाई करें। उन्होंने इसे दिल्ली पुलिस को टैग किया है।

pic.twitter.com/iT36CjAaIp

यह भी पढ़ें

Delhi Teen Murder: हत्यारा साहिल बोला- 'नहीं कोई पछतावा, मुझे इग्नोर कर रही थी वो'

दिल्ली साक्षी मर्डर: इंस्टाग्राम पर किस DARK LIFE की बात कर रहा था फ्रिज-AC रिपेयरिंग करने वाला किलर साहिल सरफराज़?