महाराष्ट्र में प्रसव के दौरान महिला को आया हार्ट अटैक, मां और बच्चे की हुई मौत

महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रसव के दौरान महिला को हार्ट अटैक आया जिसके कारण मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र के पालघर में 31 साल की आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। मंगलवार की रात महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद महिला को जौहर में सरकारी पतंगशाह कॉटेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत

जौहर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआत में महिला की सेहत अच्छी दिख रही थी। लेकिन प्रसव के दौरान महिला को दिल का दौरा पड़ा जिसके कारण मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई। मेडिकल टीम ने महिला को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह दोनों को बचाने में असमर्थ रहे। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Latest Videos

तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

 पिछले कुछ दिनों से कम उम्र में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो आते रहते हैं जब जिम में वर्कआउट करते हुए या फिर डांस करते हुए लोगों की जान चली जाती है। आज के दौर में युवाओं को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं। यह घातक ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है जो अब चिंता का कारण बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: नैनोशिप और ग्रे डिवोर्स के बीच शादी कितनी जरूरी है?

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts