
पुणे. पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र में स्थित एक मोमबत्ती फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग जाने के कारण भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 महिलाओं सहित 7 लोगों की मौत हो गई है।
बर्थडे की मोमबत्ती बनती है
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में बर्थडे में उपयोग होने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती है। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है भीषण आग के कारण फैक्ट्री में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। इसी हादसे में 7 लोगों की मौत भी हो गई है।
फायर फाइटर और पुलिस बल पहुंचा
जानकारी मिलते ही मौके पर कई फायर फाइटर पहुंची, जिनसे आग बुझाने की कोशिश की गई। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गया। तुरंत लोगों को फैक्ट्री से दूर किया गया और झुलसे हुए लोगों को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शवों की पहचान की जा रही है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।