महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर लगातार आंदोलन का दौर जारी है। इस बीच आंदोलनकारियों ने विधायक प्रकाश सोलंके के घर में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम देकर आवास में आग लगा दी।
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन की आग भड़कती जा रही है। मराठा आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे लोग अब हिंसक हो गए हैं। हिंसक लोगों के द्वारा एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के बीड में आवास पर तोड़फोड़ की। इसके बाद विधायक के आवास को आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई। विधायक ने कहा कि संयोग से जिस दौरान यह घटना हुई उस समय परिवार का कोई सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुई। हालांकि आग के चलते संपत्ति को काफी नुकसान हुआ।