बप्पा का स्वागत और फिर भाई ने बहा दी खून की नदी, गिरा दी 3 लाश-कोख को भी न छोड़ा

अहमदनगर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की उनके घर में क्रूरता से हत्या कर दी गई, संदेह है कि संपत्ति विवाद के कारण उनके ही भाई ने इस घटना को अंजाम दिया है।

मुंबई. महाराष्ट्र में अहमदनगर के चिकनपाड़ा से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक ही घर के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि तीनों ने घर पर पहली बार गणपति बप्पा की मूर्ति विराजित की थी, धूमधाम से बप्पा का आगमन किया और अगली सुबह तीनों के शव मिले।

भाई ने ही भाभी-भतीजे और भैया को मार डाला

Latest Videos

इस ट्रिपल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने तीनों के शव अलग-अलग जगह से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं उनके परिवार के लोगों को भी सूचित कर दिया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हत्याएं जमीनी विवाद के चलते की गई हैं। बताया जाता है कि दो भाइयों का आपस में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था, इसी कारण छोटे भाई ने भाई-भाभी और भतीजे का मर्डर कर दिया। नेरल पुलिस ने हत्या के शक के आधार पर मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

भाभी के कोख में पल रहे बच्चे को भी मार डाला

बता दें कि मृतका भाभी 7 महीने की गर्भवती थी। इसके बाद भी आरोपी को कोई दया नहीं आई, उसने धारदार हथियार से महिला और उसके कोख में पल रहे बच्चे को मार डाला। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस केस में कितने लोग शामिल थे, और किस मकसद से इस परिवार को मारा गया है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि इस परिवार में जमीन का पुराना विवाद था, लेकिन भाई इतना खतरनाक निकलेगा कि वह अपने भाई को परिवार समेत खत्म कर देगा यह नहीं सोचा था।

पति-पत्नी और बेटे के शव अलग-अलग जगह मिले

पुलिस उपाधीक्षक धुंकादेव तेले ने बताया कि तीनों की पहचान दस साल के बच्चे विवेक मदन पाटिल, महिला अनीशा मदन पाटिल और परिवार के मुखिया मदन पाटिल के रूप में हुई है। सबसे पहले बच्चे का शव नेरल कलंब रोड पर एक नाले में मिला था, इसके बाद कुछ दूर नाले में ही मां की लाश मिली। वहीं मदन जैतू पाटिल का शव खून से लथपथ हालत में घर में मिला। वहीं जिस भाई पर इनकी हत्या करने के आरोप लग रहे हैं उसका नाम हनुमंत पाटिल है, जो कि पुलिस की गिरफ्त में है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?