पूजा खेडकर पर गिरी गाज, क्रेंद सरकार का बड़ा एक्शन, IAS के पद से किया बर्खास्त

Published : Sep 07, 2024, 06:09 PM ISTUpdated : Sep 07, 2024, 07:05 PM IST
IAS Trainee Puja Khedkar

सार

महाराष्ट्र की विवादित बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्हें IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत शनिवार को तत्काल प्रभाव हटा दिया है।

IAS Trainee Puja Khedkar: महाराष्ट्र की विवादित बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्हें IAS (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत शनिवार को तत्काल प्रभाव हटा दिया है। सरकार के फैसले के बाद अब पूजा खेडकर के पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है। बता दें कि इससे पहले UPSC ने ट्रेनी IAS अधिकारी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज कराया था।

बता दें कि पूजा खेडकर पर OBC रिर्जेवेशन और दिव्यांग कोटे के मदद से UPSC एग्जाम देने का आरोप है। उन्होंने इसके संबंधित कागजात भी तैयार किए थे। मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी से UPSC एग्जाम पास करने के जुर्म में केस दर्ज किया था। कोर्ट ने भी सारे डॉक्यूमेंट की जांच करने की बात कही थी। इसके बाद 31 जुलाई को यूपीएससी ने पूजा की उम्मीदवारी रद्द कर दी थी। इसके अलावा भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने से भी वंचित कर दिया था।

पूजा खेडकर के खिलाफ सारा मामला जून में शुरू हुआ

बता दें कि पूजा खेडकर के खिलाफ सारा मामला जून में शुरू हुआ था, जब वाशिम में उन्हें असिस्टेंस कलेक्टर के तौर पर भेजा गया था। उसके बाद पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने मुख्य सचिव को लेटर लिखा था कि वाशिम के कलेक्टर के बिना किसी अनुमति के पूजा खेडकर ने ऑफिस से सारी चीजें हटा दिया था। इसमें मुहर, कुर्सी, टेबल शामिल थी। इसके बाद उन्होंने राजस्व सहायक निर्देश दिया था कि वो उनके नाम का लेटर हेड विजिटिंग कार्ड, पेपरवेट, शाही मुहर और इंटरकॉम भेजे। 

बता दें कि जितने नंबर पूजा खेडकर के UPSC एग्जाम में आए थे। उसके मुताबिक उनका IAS बनना मुश्किल था। लेकिन उन्होंने सारे कागजात नकली दिए थे, जिसके दम पर वो अधिकारी बन गई थी।

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी ने लालबागचा राजा को भेंट किया सोने का मुकुट, कीमत 15 BMW के बराबर

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी