एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों और महाराष्ट्र में उठे सियासी भूचाल पर खुद अजित पवार ने विराम लगा दिया है। इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मुंबई. एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों और महाराष्ट्र में उठे सियासी भूचाल पर खुद अजित पवार ने विराम लगा दिया है। इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अजित पवार ने कहा- 'मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में रहूंगा। मैं पार्टी के हर फैसले के साथ रहूंगा।
मैं पूरी तरह से NCP के साथ हूं और रहूंगा
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार ने मचे सियासी भूचाल और बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा-मैं एनसीपी में हूं और आगे भी एनसीपी में रहूंगा। जो पार्टी मेरे लिए तय करेगी मैं वही करूंगा। उन्होंने भाजपा के साथ जाने की खबरों को सिर्फ अफवाह करार दिया है।
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा-यह बातें सिर्फ खबरें बना रही हैं
वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी कहा कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। यह अभी मीडिया में चर्चा है, अभी एनसीपी के अंदर ऐसी कोई बात नहीं है। कुछ लोग सिर्फ खबर बना रहे हैं, इसके अलावा इसका कोई अर्थ नहीं है। जो बातें आपके मन में हैं ऐसी कोई चीज एनसीपी के किसी नेता के मन में नहीं हैं। इसलिए ऐसी बातों का कोई महत्व नहीं है। पार्टी के सभी सदस्य यही प्रयास करने में जुटे हैं कि पार्टी को और मजबूत कैसे किया जाए।
अजित पवार ने ट्विटर से एनसीपी का झंडा हटाया
बता दें कि इन्हीं अटकलों के बीच अजित पवार ने अपने ट्विटर अकाउंट के वॉलपेपर से पार्टी का झंठा भी हटा दिया है। हालांकि, इसकी वजह क्या है, इसको लेकर उनका कोई बयान सामने नहीं आया है। झंडा हटाने के बाद कयास लगने लगे थे कि अब अजित पवार कुछ दिन बाद ट्विटर अकाउंट पर बीजपी का झंडा या कमल निशान लगा सकते हैं। हलांकि यह सब अटकलें हीं निकलीं।