नागपुर में दो समुदाय के बीच झड़प में कई लोग घायल हुए। इमरान सैनी के भाई भी बिना वजह इस हिंसा का शिकार हुए। इमरान सैनी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नागुपर में हुई दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी हुए। इन्हीं जख्मी लोगों में बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनका इस हिंसा से कुछ लेना-देना नहीं रहा होगा उसके बाद भी वह इस झड़प में बिना वजह घसीटे गए। इनमें से एक हैं इमरान सैनी के भाई। उनके इमरान सैनी ने उस एएनआई से बात करते हुए बताया कि वह बस न्याय चाहते हैं। इमरान सैनी के भाई ने बातचीत में यह बताया कि किस तरह से उनका भाई हिंसा की चपेट में आया और यह पूरा प्रकरण हुआ। उन्होंने इस पूरे मामले में दंगे के दोषियों के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है।