यहां होगी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी, लगी है दुनिया की सबसे बड़ी बारात लिफ्ट, जानें खास बातें, देखें तस्वीरें

Published : Jul 06, 2024, 06:08 PM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 06:16 PM IST

मुंबई। 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है। भव्य प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पहले से ही सुर्खियों में है। यह शादी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी।   

PREV
16

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर भारत के बेहतरीन प्रदर्शनियों, सम्मेलनों, बैठकों और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बेहतरीन स्थानों में से एक है। इस परिसर में कई कन्वेंशन हॉल और ऑडिटोरियम हैं।

26

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर कुल 1,03,012 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला है। इसमें तीन प्रदर्शनी हॉल, दो कन्वेंशन हॉल, एक बॉलरूम, 25 मीटिंग रूम और सुइट्स हैं। इसमें दो बिजनेस लाउंज और बहुमंजिला कॉन्कोर्स हैं।

36

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड प्लाजा, जियो वर्ल्ड रेसिडेंस, द क्लबहाउस, जियो वर्ल्ड गार्डन, जियो वर्ल्ड ड्राइव और बे क्लब भी हैं।

46

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के तीन प्रदर्शनी हॉल कुल 15,000 वर्ग मीटर में फैले हैं। यहां 16,500 लोग बैठ सकते हैं। इसके दो कन्वेंशन हॉल 10 हजार वर्ग मीटर में फैले हैं। यहां 10,640 लोग बैठ सकते हैं।

56

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में बेहद हाई प्रोफाइल विवाह समारोह के लिए लोटस बॉलरूम है। इसमें एक मॉड्यूलर हॉल भी है। यह 3,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें 3,200 लोग बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- अनंत-राधिका के संगीत में जस्टिन बीबर का धमाल, गानों पर जमकर थिरके सभी, WATCH VIDEO

66

जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दुनिया की सबसे बड़ी बारात लिफ्ट लगी है। यह 280 वर्ग फीट में फैली है।

यह भी पढ़ें- संगीत सेरेमनी FIRST परफॉर्मेंस, छा गई अंबानी लेडीज, आकाश-अनंत ने लगाए खूब ठुमके, VIDEO

Recommended Stories