WhatsApp ग्रुप-1 अप्लीकेशन और लुट गया आर्मी का डॉक्टर, 40 दिन में 35 ट्रांजेक्शन

WhatsApp investment scam : डॉक्टर के हर लेन-देन को प्लेटफ़ॉर्म पर निवेश के रूप में गलत तरीके से पेश करके बड़ा वित्तीय धोखाधड़ी की गई है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 11, 2024 12:00 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा निवेश घोटाला। एक सैन्य डॉक्टर इस तरह के घोटाले का सबसे नया शिकार हुआ है। डॉक्टर को 1.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जुलाई के मध्य में एक लिंक के जरिए एक व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के साथ ही घोटाले की शुरुआत हुई। ग्रुप एडमिन सदस्यों का स्वागत करते थे और शेयर बाजार में निवेश से उच्च रिटर्न पाने के बारे में चर्चा करते थे। इस ग्रुप पर भरोसा करने वाले डॉक्टर को बहुत देर बाद पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है. 

एक दिन डॉक्टर को एक ट्रेडिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया। फिर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। करीब 40 दिनों में डॉक्टर ने 1.22 करोड़ रुपये के 35 ट्रांजेक्शन किए। डॉक्टर के हर लेन-देन को प्लेटफॉर्म पर निवेश के तौर पर दिखाया गया। डॉक्टर को यह भी विश्वास दिलाया गया कि कुल कमाई 10.26 करोड़ रुपये हो गई है। जैसा कि ज्यादातर घोटालों में होता है, जब डॉक्टर ने पैसे निकालने की कोशिश की तो स्कैमर्स ने 5 फीसदी फीस की मांग की। यह लगभग 5 लाख रुपये से अधिक होगा। रकम देने से इनकार करने पर कमाई को फ्रीज करने की धमकी भी दी गई. 

Latest Videos

लेन-देन पर शक होने पर डॉक्टर ने प्लेटफॉर्म का पता मांगा। नई दिल्ली का एक पता मिला। इसकी जांच करने पर डॉक्टर को अहसास हुआ कि मामला फर्जी है। तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाइन के जरिए शिकायत दर्ज कराई गई और पुणे सिटी पुलिस के साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
रायबरेलीः बाल काटने वाले नाई को राहुल गांधी ने भिजवाए 4 गिफ्ट
जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
घाटी में चुनाव लड़ने वाली ये खूबसूरत लड़की कौन? कहा- फाइट में नहीं है BJP
Akhilesh Yadav ने क्यों यूपी को बता दिया फर्जी एनकाउंटर की राजधानी #Shorts