वेटर ने मांगा खाने का बिल तो युवकों ने उसे 1 किमी तक घसीटा

Published : Sep 11, 2024, 03:24 PM IST
वेटर ने मांगा खाने का बिल तो युवकों ने उसे 1 किमी तक घसीटा

सार

मेहकर-पंढरपुर हाईवे पर एक होटल में बिल को लेकर विवाद के बाद तीन युवकों ने वेटर के साथ मारपीट की और उसे कार से घसीटते हुए ले गए। युवकों ने वेटर को एक किलोमीटर तक घसीटा और उसके 11,500 रुपये भी लूट लिए।

मुंबई: खाना खाने के बाद बिल मांगने पर तीन युवकों ने एक होटल कर्मचारी के साथ मारपीट की। घटना महाराष्ट्र के मेहकर-पंढरपुर पालखी हाईवे पर स्थित एक होटल की है। युवकों ने वेटर को कार के दरवाजे पर लटकाकर एक किलोमीटर तक घसीटा और फिर उसके साथ मारपीट की।

घटना शनिवार देर रात की है। तीनों युवक कार से होटल में खाना खाने आए थे। खाना खाने के बाद जब वेटर बिल लेकर आया तो युवकों ने उससे कहा कि वे कार में बैठकर UPI से पेमेंट करेंगे। वेटर जैसे ही कार के पास पहुँचा, ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक ने कार तेज़ गति से भगा दी। वेटर कार के दरवाज़े से लटक गया।

युवकों ने करीब एक किलोमीटर तक वेटर को घसीटा और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की। वेटर के पास रखे 11,500 रुपये भी युवकों ने लूट लिए।

होटल कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस होटल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Maharashtra Civic Body Elections: बीएमसी चुनाव की तारीख तय, क्या बदलेगी महाराष्ट्र की राजनीति?
SHOCKING! पैर की मालिश के बहाने सांप से कटवाकर पत्नी को मार डाला, 3 साल बाद खुला राज