पुणेः ATM में सेंध, 16 लाख रु. उड़ा ले गए चोर

पुणे में एक बहुमंजिला इमारत में एटीएम मशीन में सेंध लगाकर चोरों ने 16 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी कर ली। घटना के समय इमारत में मौजूद एक महिला को धुआं दिखाई दिया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

Sushil Tiwari | Published : Aug 12, 2024 8:14 AM IST

पुणे: एक बहुमंजिला इमारत में एटीएम मशीन में सेंध लगाकर चोरों ने 16 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी कर ली। घटना के समय इमारत में मौजूद एक महिला को धुआं दिखाई दिया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने गैस कटर से मशीन को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना पुणे के खेड तालुका के वासुली फाटा इलाके की है।

पुलिस के मुताबिक, चोरों ने जिस एटीएम को निशाना बनाया, वहां कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। यह एटीएम एक दुकान के अंदर मौजूद था। रात में दुकान बंद होने के बाद एटीएम तक पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गैस कटर से एटीएम मशीन को काट डाला।

Latest Videos

गैस कटर के इस्तेमाल से मशीन के प्लास्टिक के हिस्सों में आग लग गई, जिससे इमारत में धुआं फैल गया। चोर एटीएम से करीब 16 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। गैस कटर के इस्तेमाल से मशीन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि मशीन को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और 15.81 लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

गौरतलब है कि रविवार को तिरूर में भी एक व्यक्ति को एटीएम मशीन समझकर पासबुक प्रिंटिंग मशीन और सीडीएम तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh