वाशिम. महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस ने चार युवकों को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। ये सभी 500-500 रुपए के नकली नोट छापने का सामान लेकर नांदेड से आ रहे थे। तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार आरोपियों को धर दबोचा।
करोड़पति बनने का प्लान बनाया
महाराष्ट्र के चार युवकों ने करोड़पति बनने का प्लान बनाया। वे एक लाख रुपए का सामान भी अपने सपने को पूरा करने के लिए लेकर आ गए थे। लेकिन जब वे सामान लेकर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिससे उनका पूरा प्लान चौपट हो गया।
मुखबिर से मिली थी सूचना
महाराष्ट्र की मंगरूलपीर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोटों का कारोबार करने के लिए चार युवक एक कार में सामान लेकर आ रहे हैं। वे नांदेड से निकल चुके हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने टीम तैयार कर नाकेबंदी कर दी। तभी एक कार आते हुई दिखाई तो उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया।
नोट बनाने के मिले कागज
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 500 रुपए के नकली नोट बनाने के कागज का बंडल और कोई लिक्विड पदार्थ मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की तो पहले तो उन्होंने पुलिस को भटकाना चाहा, लेकिन जब सख्त रवैया अपनाया तो आरोपियों ने पूरी कहानी उगल दी।
यह भी पढ़ें : हिंदू वीर सेना की चेतावनी : 72 घंटों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या छोड़ दे देश
नांदेड से ला रहे थे सामान
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नांदेड से नसरूल्ला खान उर्फ हाजी साहब नामक शख्स से नकली नोट बनाने का सामान खरीदकर ला रहे थे। 1 लाख रुपए में 500 के नोट छापने का सामान खरीदा था। लेकिन वे अपने ठिकाने पर पहुंचते इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : पैसे की जगह रिश्वत में मांगे आलू, ऑडियो वायरल होते ही पुलिसवाला सस्पेंड