चार युवकों ने बनाया करोड़पति बनने का प्लान, 1 लाख में खरीदा मटेरियल, फिर हुआ...

महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस ने चार युवकों को 500 रुपए के नकली नोट छापने का सामान के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नांदेड से नकली नोट बनाने का सामान लेकर आ रहे थे।

subodh kumar | Published : Aug 11, 2024 1:06 PM IST

वाशिम. महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस ने चार युवकों को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया है। ये सभी 500-500 रुपए के नकली नोट छापने का सामान लेकर नांदेड से आ रहे थे। तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार आरोपियों को धर दबोचा। 

करोड़पति बनने का प्लान बनाया

Latest Videos

महाराष्ट्र के चार युवकों ने करोड़पति बनने का प्लान बनाया। वे एक लाख रुपए का सामान भी अपने सपने को पूरा करने के लिए लेकर आ गए थे। लेकिन जब वे सामान लेकर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिससे उनका पूरा प्लान चौपट हो गया।

मुखबिर से मिली थी सूचना

महाराष्ट्र की मंगरूलपीर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नकली नोटों का कारोबार करने के लिए चार युवक एक कार में सामान लेकर आ रहे हैं। वे नांदेड से निकल चुके हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने टीम तैयार कर नाकेबंदी कर दी। तभी एक कार आते हुई दिखाई तो उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया।

नोट बनाने के मिले कागज

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 500 रुपए के नकली नोट बनाने के कागज का बंडल और कोई लिक्विड पदार्थ मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ की तो पहले तो उन्होंने पुलिस को भटकाना चाहा, लेकिन जब सख्त रवैया अपनाया तो आरोपियों ने पूरी कहानी उगल दी।

यह भी पढ़ें : हिंदू वीर सेना की चेतावनी : 72 घंटों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या छोड़ दे देश

नांदेड से ला रहे थे सामान

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नांदेड से नसरूल्ला खान उर्फ हाजी साहब नामक शख्स से नकली नोट बनाने का सामान खरीदकर ला रहे थे। 1 लाख रुपए में 500 के नोट छापने का सामान खरीदा था। लेकिन वे अपने ठिकाने पर पहुंचते इससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : पैसे की जगह रिश्वत में मांगे आलू, ऑडियो वायरल होते ही पुलिसवाला सस्पेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech