सिद्दीकी हत्याकांड: पुलिस को जिसकी तलाश, सलमान खान केस में उससे की थी पूछताछ

मुंबई के बांद्रा में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या, मास्टरमाइंड शुभम लोनकर बताया जा रहा है जिसका संबंध सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी से जुड़ा है। पुलिस ने लोनकर के भाई प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शुभम अब भी फरार है।

Vivek Kumar | Published : Oct 15, 2024 9:50 AM IST

मुंबई। मुंबई के बांद्रा में शनिवार रात पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को जिन संदिग्धों की तलाश है, उनमें से एक से अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में पूछताछ की गई थी। सबूत नहीं होने के चलते तब उसे पुलिस ने छोड़ दिया था।

पुलिस की जांच में शुभम लोनकर नाम का व्यक्ति सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड के रूप में उभर रहा है। सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी के बाद पुलिस ने लोनकर को उठाया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख सदस्य माना जाता है।

Latest Videos

सलमान खान घर पर गोलीबारी केस में कई लोगों ने लिया था लोनकर का नाम

सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी केस में पूछताछ के दौरान कई लोगों ने लोनकर का नाम लिया था। उसपर संदिग्धों को शरण देने का आरोप था। पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण उसे छोड़ दिया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोनकर और उसका भाई प्रवीण सिद्दीकी हत्याकांड के दो मुख्य साजिशकर्ता थे। उन्होंने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और शिव कुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था। प्रवीण को रविवार शाम पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम अभी भी फरार है।

सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में लोनकर बंधुओं के नाम का इस्तेमाल पहली बार आधिकारिक तौर पर यह बताने के लिए किया कि सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह का हाथ हो सकता है।

दशहरा की रात हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

बता दें कि दशहरा की रात तीन शूटर ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। सीने और पेट में गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन जान नहीं बच पाई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

2 दिन रहेगी Sharad Purnima 2024, कब बनाएं खीर-कब करें व्रत, जानें सबकुछ
पाकिस्तान की जमीं पर टशन में एस. जयशंकर, आंखों पर काला चश्मा-चेहरे पर मुस्कान
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
महिला सांसद का जबरदस्त वीडियो वायरल, सास के साथ भरने लगी चारा #Shorts
महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट। Maharashtra Jharkhand Election