मुंबई एयरपोर्ट पर हिलता-डुलता टूथपेस्ट देख हर कोई चौंक गया

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने टूथपेस्ट के पैकेट से पाँच जिंदा मगरमच्छ के बच्चे बरामद किए हैं। दो यात्रियों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है, और मगरमच्छ के बच्चों को वन्यजीव संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है।

rohan salodkar | Published : Sep 29, 2024 1:42 PM IST

मुंबई: टूथपेस्ट के पैकेट में हलचल दिखने पर कस्टम अधिकारियों ने तलाशी ली तो वो डर गए। उसके अंदर से मगरमच्छ के बच्चे निकले। मुंबई एयरपोर्ट पर मगरमच्छ के बच्चों के साथ दो यात्रियों को कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हैंडबैग में रखे टूथपेस्ट के पैकेट में हाथ-पैर बांधकर, फलों आदि को पैक करने वाले नेट कवर में रखकर पाँच मगरमच्छ के बच्चे ले जाए जा रहे थे।

पाँच से सात इंच तक के मगरमच्छ के बच्चों को बचाया गया। मगरमच्छ के बच्चे बिना खाने और पानी के खराब हालत में थे। इन्हें वन्यजीव संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है। कैमन प्रजाति के मगरमच्छ के बच्चे बरामद हुए हैं। बैंकॉक से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट से शुक्रवार रात दोनों यात्री मुंबई पहुंचे थे। बिना अनुमति के वन्यजीवों को देश में लाना गैरकानूनी है। 

यह मगरमच्छ अमेरिका की प्रजाति के हैं। कैमन मगरमच्छ आमतौर पर झीलों और दलदली इलाकों में पाए जाते हैं। मगरमच्छ 1972 के वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत अनुसूची चार में शामिल जीव हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral