बदलापुर रेप मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जानें शुरू से लेकर अभी तक की कहानी

महाराष्ट्र के बदलापुर में छोटी बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने रेलवे ट्रैक को जमा कर दिया। हालांकि, पुलिस ने भी देर से पीड़ितों की शिकायत दर्ज की, जिसकी वजह से लोग आक्रोश में आ गए।

बदलापुर रेप कांड। देश कोलकाता महिला ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर कांड से उबरा नहीं था कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर शहर से एक ऐसी खबर सामने आई, जिसने हड़कंप मचा दिया। जहां शहर एक नामी स्कूल के अंदर दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का सामने आया, जिसकी उम्र महज 6 और 4 साल है। हालांकि, ये घिनौना कुकर्म बीते 13 अगस्त को किया गया था, लेकिन पीड़ित बच्चियों में से 1 ने 16 अगस्त को अपने माता-पिता बताई। जानकारी मिलते ही परिजनों ने शिकायत दर्ज करने पुलिस स्टेशन गए। लेकिन 10-11 घंटे बाद FIR दर्ज की गई।

थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़ित एक बच्ची ने 16 अगस्त को स्कूल जाने से मना किया। इस पर माता-पिता को शक हुआ। उन्होंने बच्चे का चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल ले गए। जहां पर प्राइवेट पार्ट में चोट की पुष्टि की गई। ये जानकार पैरेंट्स चौंक गए। पीड़ित लड़की ने कथित तौर पर अपने माता-पिता को बताया-"दादा (मराठी में भाई) ने मेरे कपड़े उतारे। इसके बाद प्राइवेट पार्ट को छुआ।

Latest Videos

बदलापुर रेप कांड से जुड़ी बड़ी बातें

  1. बदलापुर में हज़ारों लोग बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण के विरोध में दोषियों को तत्काल सज़ा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे।
  2.  प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर उतरकर बदलापुर रेलवे स्टेशन को ठप कर दिया। इस दौरान घंटो तक सेवाएं बाधित रही।
  3. पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात की गई। लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे बेबस दिखी। हालांकि, उन्होंने लाठी-चार्ज करके हटाने का काम किया।
  4. यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़ित परिजनों के साथ अन्य लोगों ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की।
  5. मामले में अभियुक्त सफाई कर्मी को 17 अगस्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है, जिसका नाम अक्षय शिंदे बताया जा रहा है। 
  6. केस दर्ज करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिसवालों पर भी एक्शन लेने की बात की गई। 
  7. इसके अलावा स्कूल ने भी मामले में शामिल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मी को निलंबित कर दिया है।
  8. महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए सीनियर IPS अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में SIT के गठन का आदेश दिया है।
  9. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच में तेजी लाई जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
  10. ताजा जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल 300 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। इसके अलावा लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश होना है। 

ये भी पढ़ें: Badlapur Protest: मुंबई-सूरत वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों डायवर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम