बदलापुर में 2 बच्चियों का यौन शोषण, ट्रेनें रोकी, प्रिंसिपल सहित 3 सस्पेंड

ठाणे जिले के बदलापुर में आदर्श विद्यालय में दो बच्चियों से छेड़छाड़ की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया और रेल की पटरी पर जाकर जाम लगा दिया, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं।

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो बच्चियों से छेड़ाछाड़ की घटना के बाद हंगामा मच गया। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन कर रेल की पटरी पर जाकर जाम लगा दिया। जिससे लोकल सहित कई ट्रेनें बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि बालिकाओं के साथ सफाई कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लेकिन इस घटना से पूरे जिले में बवाल मचा है।

बदलापुर की घटना

Latest Videos

ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय में ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी ने दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर दी। आरोपी का नाम अक्षय शिंदे है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों सहित शहरवासियों ने आक्रोशित होकर मंगलवार को स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशित लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और पटरी पर जाम लगा दिया।

सफाई कर्मचारी ने की छेड़छाड़

बदलापुर में नर्सरी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई कर्मचारी ने छेड़छाड़ की है। जिसके चलते मंगलवार को परिजनों सहित सभी पैरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ करने के साथ ही शहर में बैनर पोस्टर लेकर रैली निकाली। इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर पटरी पर जाम लगा दिया। जिससे कई ट्रेन बाधित हो गई। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को​ हिरासत में भी लिया।

14 अगस्त की घटना

पुलिस ने आरोपी स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना 14 अगस्त की है। पीड़ित बच्चियों के ​घरवालों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में भी कोई मदद नहीं की। इस मामले में जांच के लिए एसआईटी की टीम ​गठित कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

पुलिस पर किया पथराव

खबर है कि आक्रोशित लोगों में से किसी ने पुलिस पर भी पथराव किया है। इस मामले में लोगों का कहना है कि भले ही उनके विरोध करने का तरीका गलत है। लेकिन उनका गुस्सा जायज है। पूरे जिले में इस घटना के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है। ऐसे में भीड़ को काबु करने में पुलिसवालों के भी पसीने छूट रहे हैं। ट्रेनों की आवाजाही थम चुकी है। पुलिस को कहीं कहीं पर हवाई फायरिंग भी करना पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले महिला सिपाही ने किया सुसाइड, मंगेतर से कर रही थी बात

प्रिंसिपल, टीचर और लेडी अटेंडेड सस्पेंड

इस घटना पर मचे बवाल के बाद स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल, टीचर, लेडी अटेंडेड को सस्पेंड कर दिया है। चूंकि जहां ये घटना हुई थी। वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। इस कारण पुलिस इस मामले में स्टॉफ और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें : चाचा भतीजी ने की लव मैरिज, 10 साल से चल रहा था अफेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara