थाने में सिगरेट फूंकते हुए जुआ खेल रहे पुलिसवालों का देखें वीडियो, 2 सस्पेंड

नागपुर के एक पुलिस चौकी में दो पुलिसकर्मी धूम्रपान करते हुए जुआ खेलते हुए वीडियो में कैद हुए हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

subodh kumar | Published : Aug 20, 2024 5:26 AM IST

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित एक पुलिस चौकी में धूम्रपान करते हुए जुआ खेल रहे दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें एक पुलिसवाला वर्दी में तो दूसरा सिविल ड्रेस में नजर आ रहा है। इस घटना के बाद प्रदेश के अन्य थानों में भी जांच की जा रही है। कहीं पुलिसकर्मी ऐसे काम करते हुए नजर आए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest Videos

 

कलमना पुलिस स्टेशन की घटना

ये वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कलमना पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि थाने के अंदर ही पुलिसवाले सिगरेट फूंकते हुए जुआ खेल रहे हैं। हालांकि इन दोनों पुलिसकर्मियों पर वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में पुलिस आयुक्त जोन 5 निकेतन कदम ने ओल्ड काम्पटी रोड स्थित पुलिस चौकी में मनोज घाडगे और भूषण साकडे के इस व्यवहार को देखने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : चाचा भतीजी ने की लव मैरिज, 10 साल से चल रहा था अफेयर

ऐसा था थाने के अंदर का नजारा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक पुलिसवाला वर्दी में और दूसर सादे कपड़ों में है। उनके हाथों में ताश के पत्ते हैं और वे सिगरेट के कश लगा रहे हैं। उन्हें बिल्कुल भी ये चिंता नहीं है कि कोई उन्हें देख रहा है या उनका वीडियो बना रहा है। वे अपनी धुन में नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि ये वीडियो किसने और कब बनाया है। लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के दो दिन बाद दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले महिला सिपाही ने किया सुसाइड, मंगेतर से कर रही थी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा