पहली ही डेट पर Facebook वाली गर्लफ्रेंड ने ऐसा दिमाग खराब किया कि भिखारी बन गया मास्टर डिग्री प्रेमी

कहावत है कि 'इश्क आदमी को निकम्मा बना देता है!' इस शख्स के साथ यही हुआ। जुहू पुलिस ने एक 37 वर्षीय व्यक्ति को फिर से उसके परिजनों से मिलवाया है, जो 'दिल टूटने' के बाद मुंबई आया था और फिर यहीं भीख मांगकर गुजारा करने लगा।

 

मुंबई. कहावत है कि 'इश्क आदमी को निकम्मा बना देता है!' इस शख्स के साथ यही हुआ। जुहू पुलिस ने एक 37 वर्षीय व्यक्ति को फिर से उसके परिजनों से मिलवाया है, जो 'दिल टूटने' के बाद मुंबई आया था और फिर यहीं भीख मांगकर गुजारा करने लगा।

Latest Videos

1. पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति एक साल पहले केरल में अपने गृहनगर को छोड़कर अपनी कथित प्रेमिका को ढूंढ़ते हुए मुंबई शहर आया था, जिससे वह ऑनलाइन मिला था।

2.पुलिस ने कहा कि महिला ने पहली ही मुलाकात में उसे रिजेक्ट कर दिया। दिल टूटने से यह शख्स डिप्रेशन में चला गया और फिर कभी घर नहीं लौटा।

3. पिछले दिनों पुलिस ने मुंबई में भीख-विरोधी अभियान(anti-begging drive) के दौरान पकड़ा था। उसके पास से आधार कार्ड मिला था।

4.शख्स की पहचान केरल के कोल्लम करुणागप्पल्ली निवासी 37 वर्षीय अनूप राजशेखरन के रूप में हुई है। अनूप ने एक्वा कल्चर और फिशरीज साइंस(Aqua Culture and Fisheries Science) में मास्टर्स पूरा किया है।

5.अनूप जनवरी 2022 में लापता हो हुआ था। वह अपने माता-पिता को यह कहकर मुंबई आया था कि वह नौकरी की तलाश में जा रहा है, लेकिन फिर कभी नहीं लौटा।

6.18 मार्च को जुहू पुलिस के पीएसआई उमाकांत कुंजिर को जुहू में एक भिखारी मिला और उसे थाने ले गए। तब तक अनूप के बारे में कुछ खास नहीं मालूम था।

7. थाने में जब पुलिस ने अनूप से डिटेल्स मांगी, तो उसने बताया कि उनका कोई परिवार नहीं है। हालांकि सामान की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके बैग से उसका आधार कार्ड और मलयालम में एक पत्र मिला।

8.पत्र पर पते के साथ पुलिस ने केरल के करुनागपल्ली पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, जिन्होंने लापता व्यक्ति के रिकॉर्ड की जांच की।

9.जुहू पुलिस ने केरल पुलिस को अनूप की फोटो भी भेजी थी। जुहू पुलिस स्टेशन के पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रशांत अरंगले ने अनूप के परिवार के संपर्कों का पता लगाया और उनके पिता राजशेखरन कुटापन (70) के साथ अनूप की डिटेल्स शेयर की।

10.मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसआई प्रशांत अरंगले ने कहा, “हमने भिखारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीनियर इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्तक के गाइडेंस में कांस्टेबलों की एक टीम बनाई थी। उन्हें अनूप मिला था।

11.पूछताछ में उसने बताया कि वह 2022 में फेसबुक पर एक महिला से मिलने के बाद मुंबई आया था।

12. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, अनूप और वो महिल चैट करते थे। इसी दौरान अनूप को उससे प्यार हो गया। महिला ने उसे बताया था कि वह जुहू में रहती है, इसलिए अनपू उससे मिलने आया था।

13. जब महिला ने पहली ही मुलाकात में अनूप को रिजेक्ट कर दिया, तो अनूप घर नहीं लौटा। उसने मुंबई में ही डेरा जमा लिया और भीख मांगना शुरू कर दिया।

14.पीएसआई अरंगले ने कहा, "हमने केरल में उसके परिवार का पता लगाया और मंगलवार(21 मार्च) को उसे उसके पिता से मिलवाया।"

यह भी पढ़ें

समुद्र को लील रही माहिम की अवैध मजार पर चला बुलडोजर, मनसे चीफ राज ठाकरे बोले थे-अगर नहीं तोड़ा, तो बगल में मंदिर बना देंगे

जिसे लोग 'हीरो' बनाने पर तुले थे, वो तो लड़कियों का ब्लैकमेलर निकला, जानिए क्यों बोले लोग-'ये कभी गुरु का सिख नहीं हो सकता'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी